
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । बदमाशों में अपना भय बना चुके 2016 बैच के धवल जायसवाल ने गाजियाबाद कमिश्नरेट में सिटी डीसीपी का पदभार संभाल लिया है। अपने कार्यकाल के दौरान 139 एनकाउंटर करते हुए एक नया इतिहास रचने वाले डीसीपी धल जायसवाल ने बताया की अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही जनता की समस्याओं का निराकरण करना पहली प्राथमिकता होगी। फरियादियों की समस्याएं थाना स्तर पर ही निस्तारित की जाएगी। कानून व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाएंगे। महिलाओं के अपराधों पर रोक लगाने को सख्त कदम उठाए जाएंगे। शासन से संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण का पूर्ण क्रियान्वयन होगा। पीड़ित की समस्याओं का समाधान जल्द कराया जाएगा।
दिल्ली के नजदीक होने के कारण जिले में अलग तरह का क्राइम होता है। इसके लिए उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि क्राइम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगे और कोई भी फरियादी को अपनी शिकायत दर्ज कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगें। उन्होंने माना कि बड़े अपराधियों को पकड़ना आसान है लेकिन छोटी- छोटी चोरियों का खुलासा करने में कई तरह की दिक्कतें होती हैं। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम किया जाएगा।
मूल रूप से यूपी सुल्तानपुर के रहने वाले धवल जायसवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। धवल जायसवाल पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहे हैं। इलाहाबाद विवि से ग्रेजुएट करने के बाद आपने दिल्ली स्थित जेएनयू से स्नातकोत्तर किया और दिल्ली विवि से एमफिल किया। इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी करते हुए दिल्ली विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अध्यापन कार्य किया। इस तरह कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हुए 2016 में आईपीएस अफसर बनने के अपने सपने को साकार कर लिया।
धवल जायसवाल बताते हैं कि उनका सपना केवल आईपीएस अधिकारी बनने का नहीं था, बल्कि एक आईपीएस अधिकारी के रूप में एक बेहतर, शांतिपूर्ण और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में योगदान करना है