
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । बुधवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन पंडित सुधीरकांत शर्मा की आकस्मिक निधन के उपरांत गणपति फार्म हाउस अवंतिका गाजियाबाद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बीडी शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव बाबूराम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव हुकम चंद शर्मा, जिला अध्यक्ष पंडित बुद्ध प्रकाश शर्मा, महामंत्री पंडित लोकेश कौशिक, निर्मल उपाध्याय, एस पी शर्मा , आर पी शर्मा , कुलभूषण पाराशर , महेंद्र पाल शर्मा , योगेश कुमार शर्मा ,संजय शर्मा ,धर्मवीर शर्मा , राजपाल शर्मा ,सतीश चंद्र शर्मा , आचार्य जी, खुशीराम शर्मा , भानु प्रताप सिंह , दुष्यंत शर्मा समेत अनेक गण मान्य व्यक्तियों ने शोकसभा में भाग लिया।

सभी ने अपने शोक संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि समर्पित की परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की , की दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक परिवार को असहनीय वेदना सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।



