latest-newsदेश

बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर रातभर की भारी गोलीबारी, 10 नागरिकों की मौत, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। बुधवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर हमला किया। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में कम से कम 10 नागरिक मारे गए, जबकि 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार से गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा नागरिकों की मौत, गोलाबारी से सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले में हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है,जवाबी कार्रवाई में दुश्मन की कई चौकियों को नष्ट कर दिया गया है, जिससे उनकी ओर भारी नुकसान होने और कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी से सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें भूमिगत बंकरों में शरण लेने या अपने गांवों के भीतर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और यहां तक ​​कि पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की खबर है, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों आवासीय मकानों को नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों ने मृतकों की पहचान बलविंदर कौर उर्फ ​​रूबी (33), मोहम्मद जैन खान (10), उनकी बड़ी बहन जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रणजीत सिंह (48), शकीला बी (40) और अमरजीत सिंह (47) के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में पांच नाबालिग बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए, जबकि राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हो गए। खबर यह भी है कि गृह मंत्री अमित शाह ने उमर अब्दुल्ला से बात की है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान ने ‘‘अपनी हदें पार करके’’ केंद्र शासित प्रदेश में नागरिक आबादी को निशाना बनाने का काम किया है। अब्दुल्ला ने यहां एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, ‘‘जैसा कि सूचना मिल रही है, पाकिस्तान ने अपनी हदें पार करके नागरिक आबादी को निशाना बनाने का काम किया है। इसलिए मैंने स्थिति का जायजा लिया है और हम बदलते हालात के साथ उससे निपट रहे हैं।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com