latest-newsराज्य

क्या JDU में होने वाला है कुछ बड़ा! नीतीश कुमार ने पार्टी के इन दिग्गज नेताओं को क्यों बुलाया सीएम हाउस?

विशेष संवाददाता

पटना। बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू खेमे के अंदर सोमवार को बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार आज जेडीयू के तमाम दिग्गज नेता सीएम हाउस पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि जेडीयू के दिग्गज नेताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार किसी खास एजेंडे को लेकर बैठक कर रहे हैं. हालांकि बैठक का एजेंडा क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन, सूत्रों के अनुसार यह बैठक जेडीयू के संगठन को लेकर की जा रही है. वहीं बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों को लेकर भी चर्चा की बात सामने आ रही है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह बैठक संगठन से संबंधित है. दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई इस बैठक में मंत्री लेसी सिंह, मंत्री सुनील कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, एमएलसी खालिद अनवर, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री विजेंद्र यादव शामिल समेत अन्य जेडीयू नेता मौजूद हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कोर टीम के सदस्यों के अहम मुद्दे पर कई रणनीति करने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार इस अहम बैठक में संगठन और चुनाव से जुड़े मुद्दों पर तो चर्चा हो ही रही हैं. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि इस बैठक के दौरान आयोग और बोर्ड को लेकर भी बातचीत की जाती है. दरअसल बिहार में अभी भी कई बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष पदों को भरना है. ऐसे में इस साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए समीकरण सेट करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में सीएम नीतीश कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ अहम मुद्दों को लेकर बातचीत करने के साथ-साथ रणनीति भी बनाने का काम करेंगे.

वहीं इस बैठक में चुनाव से जुड़े उम्मीदवारों को और चुनाव में जेडीयू के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के मुद्दे पर भी अहम बातचीत की जाएगी. इसके साथ ही जेडीयू चुनाव में एनडीए के सहयोगियों के साथ किस एजेंडे पर मैदान में उतरेगी इसको लेकर भी बातचीत की जा सकती है. बहरहाल सीएम हाउस में जेडीयू की अहम बैठक जारी है. बैठक पूरी होने के बाद जेडीयू नेता इस बारे में मीडिया से बात कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com