
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । अपराध पर नियंत्रण एवं मजबूत कानून व्यवस्था बनाने के लिये पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड निरंतर कोई ना कोई मुहिम शुरू कर रहे हैं। अब उन्होंने कार ओ बार के नाम से एक और ऑपरेशन चलवाना शुरू कर दिया। इस अभियान के तहत पुलिस शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक वाहनों में बैठकर शराब पीने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है। बीती रात इस अभियान के तहत जहां तीनों जोन की पुलिस ने धारा 34 के तहत 641 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 400 वाहन चालकों के चालान काटे।
इस अभियान के दौरान धारा 34 के तहत सिटी जोन पुलिस ने 177, ट्रांस हिंडन जोन ने 226 व रूरल जोन पुलिस ने 238 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान में सिटी जोन ने 122 , ट्रांस हिंडन जोन 170 , ग्रामीण जोन ने 83 व ट्रैफिक पुलिस ने 25 चालान काटे।



