
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । एक लंबे अंरतराल से रिक्त चल रहे पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय के पद पर डीआईजी आलोक प्रियदर्शी की तैनाती की गई है। श्री प्रियदर्शी पहले भी गाजियाबाद में डीएसपी के रूप में तैनात रह चुके हैं। इसकी वजह से उन्हें गाजियाबाद कमिश्नरेट की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में पहले अनुभवों का अच्छा-खासा फायदा होगा।
आलोक प्रियदर्शी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं। कई जनपदों में एसएसपी रह चुके हैं। उन्हें पुलिस विभाग में एक लंबा अनुभव है। व्यवहारिक के साथ वो बहुत सख्त मिजाज भी हैं। गाजियाबाद में में वो काफी समय पहले तैनात रह चुके हैं उन्हें पूरे क्षेत्र की अच्छी जानकारी है। नोएडा में भी वो कई पदों पर रहे। नोएडा एसटीएफ में वो तैनात रह चुके हैं। २०११ बैच के आईपीएस आलोक प्रियदर्शी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करते हैं। किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई ना हो उसको लेकर वो हमेशा सख्त रहते हैं। दोषी बख्शा नहीं जाए उनकी कार्यप्रणाली का हिस्सा है। आलोक प्रियदर्शी संभवत: कल गाजियाबाद में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।



