latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों ने किया शोक व्यक्त

कहा- आतंकवादियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई और हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। देश के गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर के पहलगांम इलाके में पहुंच चुके हैं। दैनिक करंट क्राइम ने इस हमले के बाद गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों से बात की। सभी ने इस हमले को जहां कायरतापूर्ण कृत्य बताया। वहीं आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प दोहराया।

हमला बेहद कायरतापूर्ण, होगी कठोर कार्यवाही: अतुल गर्ग

लोकसभा सांसद अतुल गर्ग ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या किये जाने को एक कायरतापूर्ण कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और निंदनीय घटना है। पूरा देश इस समय शोक में डूब गया है। आतंकवादियों ने निहत्थे मासूम लोगों की हत्या की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम लेने के लिये दृढ संकल्प है। इस हमले के दोषियों को कठोर सजा दी जाएगी। यह हमला मानवता के खिलाफ अपरध है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

आतंकवाद का देंगे मुंहतोड़ जवाब: सुनील शर्मा

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की कड़ी निदां करता हूं। मेरी शोक संवेदनाएं मृतकों के प्रति तथा शोकाकुल परिवारों के साथ है। यह बेहद दुखद घटना है। यह कायराना हमला है। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। एक लंबे अंतराल के बाद आतंक ने सिर उठाया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को जल्द ही ठिकाने लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में आतंकवाद के लिये कोई माफी नहीं है।

देश विरोधी ताकतों को देंगे मुुंहतोड़ जवाब: नरेंद्र कश्यप

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने आतंकी घटना की हमले को निंदनीय और दुखदायी बताया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछकर इस हमले को अंजाम दिया है। यह देश विरोधी ताकतों का दुस्साहस है। देश में फिर से ऐसी ताकतें सिर उठा रही हैं जो देश विरोधी हैं और वो देश के सौहार्द को नहीं देखना चाहती। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पहलगाम हमला देश विरोधी ताकतों का दुस्साहस है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद का खात्मा करना जानती है। किसी भी कीमत पर आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी हमारी सरकार ने आतंकवादियों के ठिकानों को पाकिस्तान में घुसकर नष्ट किया था और अब फिर वो समय आ गया जब आतंकवाद का समूल नाश होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को समाप्त करने के लिये अडिग है।

ऐसा जवाब देंगे कि कोई फिर हमले की सोच नहीं पाएगा: नंदकिशोर गुर्जर

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पहलगाम हमले को कायराना हमला बताया। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं मृतकों और उनके परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ताकतें अब इस बात को समझ लें कि जिस तरह से बालाकोट हमले का जवाब सरकार ने दिया था, इस हमले का उससे भी बड़ा जवाब दिया जाएगा और ऐसा जवाब दिया जाएगा कि फिर कोई भी आतंकी भारत में सिर उठाने का भी दुस्साहस नहीं कर पाएगा। एक बार पुन: हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शोक व्यक्त करता हूं।

हमला बेहद दुखद, सरकार करेगी कठोर कार्यवाही: अजीतपाल त्यागी

मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला एक बेहद कायरतापूर्ण हमला है। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूूं। मेरी शोक संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ है। केंद्र सरकार जल्द ही एक बड़ा आॅपरेशन चलाकर आतंकवादियों के समूल नाश के लिये काम करेगी। इस हमले के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, पाकिस्तान का है हाथ: संजीव शर्मा

शहर विधायक संजीव शर्मा ने पहलगाम हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि मैं इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूंंं। मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने नाम पूछकर मारा है, उससे स्पष्ट है कि हमले का क्या मकसद है। शहर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। बहुत जल्द सरकार कार्यवाही करेगी। हमारे देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस पूरे मामले की अपडेट ले रहे हैं और जल्द ही एक बड़ा अभियान आतंकवाद के खिलाफ शुरू होगा।

घटना बेहद निंदनीय, होगी कठोर कार्यवाही: दिनेश गोयल

एमएलसी दिनेश गोयल ने पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इस हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बेहद दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। इस हमले में शामिल कोई भी आतंकवादी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कठोर सबक सिखाया जाएगा और जल्द ही पूरा देश देखेगा कि आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही होगी।

आतंकवादियों पर हो कठोरतम कार्रवाई : सुनीता दयाल

मेयर सुनीता दयाल ने पहलगाम हमले पर शोक जताते हुए कहा कि यह पूरे देश में शोक की घड़ी है। उन्होंने कहा कि जिस कश्मीर को आतंकवाद से निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्नत बनाया था। यहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया। पर्यटन शुरू कराया। इस हमले के बाद पर्यटन उद्योगा यहां से समाप्त हो जाएगा। यहां के लोगों को फिर से रोजी-रोटी के लिये जूझना होगा। उन्होंने कहा कि इस सब में आम जनता का नुकसान होता है। नाम पूछकर गोली मारना बता रहा है कि यह सुनियोजित साजिश के साथ हमला है। सुनीता दयाल ने कहा कि यहां के मुसलमान गड़बड़ नहीं करते हैं, यहां के आतंकवादियों और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। पर्यटकों पर हमला एक घिनौना कृत्य है। ये हमला बेहद दुखद है। आम जनता का नुकसान हुआ है। मैं इस हमले में मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति की कामना करती हूं। मेरी शोक संवेदनाएं इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति है। आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी ही चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com