
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में कमिश्नर बदले हैं। तो पुलिस व्यवस्था में भी सुधार और असर दिखाई देने लगा है। रविवार को पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने सबसे पहले नगर कोतवाली घंटाघर का निरीक्षण किया। इसके बाद वह साइबर क्राइम थाने गए और फिर उन्होंने घंटाघर कोतवाली परिसर में बने घंटाघर फायर स्टेशन का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने तीनों ही प्रभारियों को यहां आने वाले आगंतुकों और शिकायतकर्ताओं के साथ मधुर व्यवहार करने और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं फायर स्टेशन कोतवाली के प्रभारी से उपकरणों और अन्य अग्नि हादसों को लेकर बातचीत की है। पुलिस कमिश्नर इससे पहले मधुबन बापूधाम थाने का भी निरीक्षण कर चुके हैं। तो वहीं आने वाले दिनों में कई और थानों के साथ ही अन्य अधिकारियों के कार्यालय का निरीक्षण करने का प्लान बताया जा रहा है।
साइबर के मामलों में तेजी से कार्रवाई करे पुलिस

गाजियाबाद साइबर थाने का भ्रमण करते हुए पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने वहां के प्रभारी संतोष तिवारी को और अन्य टीम को निर्देशित किया है कि साइबर फ्रॉड के मामलों में गहनता से जांच हो। साइबर अपराधियों पर नकेल कसी जाए और जिन लोगों का पैसा जाता है उनको अधिकतम मदद करने का प्रयास हो।
शिकायतों पर त्वरित हो कार्रवाई और जनता ना हो परेशान
पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा घंटाघर कोतवाली, साइबर थाना और अग्निशमन केंद्र कोतवाली का निरीक्षण करते हुए यहां के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और जनता को परेशान ना किया जाए। उन्होंने कहा है कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस के स्टाफ द्वारा भी शालीनता से बात की जाए और बेवजह चक्कर न लगाया जाएं। इसके साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि जिन मामलों में किसी प्रकार का झोल या संदिग्धता नजर आए ऐसे मामलों की जांच भी अवश्य कराई जाए।



