
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 14 अप्रैल 2025, दिन सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू होगा.
यह निर्णय दिल्ली के उपराज्यपाल की अनुमति से लिया गया है, जिसका उद्देश्य भारतीय संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करना है. अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस को श्रद्धांजलि स्वरूप घोषित किया गया है, जिससे आम जनता व सरकारी तंत्र उनके आदर्शों और कार्यों को याद कर सके.

यह आदेश दिल्ली सचिवालय, आई.पी. एस्टेट से संयुक्त सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग) प्रदीप त्यागी के हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया हैं. अधिसूचना को दिल्ली गजट (भाग- IV) के विशेष अंक में प्रकाशित किया जाएगा. आदेश की एक प्रति उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, नगर निगम आयुक्त, और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए फॉर्वर्ड कर दी गई है.
इस निर्णय से सरकारी कर्मचारियों और आम जनता को न सिर्फ एक अतिरिक्त अवकाश मिलेगा, बल्कि उन्हें डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का अवसर भी प्राप्त होगा. डॉ. अंबेडकर भारतीय समाज में सामाजिक समानता, शिक्षा व संविधान निर्माण के क्षेत्र में उनके अपूर्व योगदान के लिए जाने जाते हैं.



