latest-newsमनोरंजन

मधुर भंडारकर से लेकर कंगना रनौत तक, मनोज कुमार के निधन पर सितारों ने जताया शोक

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर से हिंदी सिने जगत गमजदा है। अभिनेता आमिर खान से लेकर कंगना रनौत, फरहान अख्तर समेत कई सितारों ने शोक व्यक्त कर इंडस्ट्री में दिए उनके योगदान को याद किया। मधुर भंडारकर, सांसद कंगना रनौत समेत तमाम सितारों ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी।

मनोज कुमार अपनी फिल्मों के जरिए भारतीयों में देशभक्ति की भावना जगाई

भाजपा सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर कहा, “मनोज कुमार एक दिग्गज अभिनेता थे, जिन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाता था। वह एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाई। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोकमय है और हम भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”

भारतीय फिल्म निर्माता हमेशा उनके योगदान को याद रखेंगे

फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मनोज जी एक ऐसे कलाकार थे, जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हिंदुस्तान ने एक ऐसे दौर को जिया है, जिसे मनोज कुमार ने दिया था। भारतीय फिल्म निर्माता हमेशा उनके योगदान को याद रखेंगे। उनकी फिल्म ‘क्रांति’ हो या ‘पूरब और पश्चिम’, इन फिल्मों के माध्यम से उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है।“

मनोज कुमार के साथ अपने संबंध को लेकर उन्होंने कहा, “उनके साथ मेरे संबंध खास थे। हम फोन पर घंटों गप्पे मारा करते थे। मैं हर त्योहार पर उन्हें फोन करता था और जब भी मिलने का मन होता, तो कहता था, ‘मनोज जी, आज मिलते हैं।’

आमिर खान ने कहा -मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर मनोज कुमार की तस्वीर शेयर की। अभिनेता आमिर खान ने अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया और अपने जीवन पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव के बारे में बात की। आमिर ने कहा, “मनोज कुमार सिर्फ एक अभिनेता और फिल्म निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वह एक संस्थान थे। मैंने उनकी फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखा है। उनकी फिल्में अक्सर महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर आधारित होती थीं, जो उन्हें आम आदमी के बहुत करीब लाती थीं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

मनोज कुमार भारतीय सिनेमा के सुनहरे इतिहास का सदैव हिस्सा बने रहेंगे

अजय देवगन ने बताया कि कैसे मनोज कुमार ने उनके पिता वीरू देवगन को फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में एक्शन निर्देशक के रूप में पहला मौका दिया, जो उनके सफल करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। अभिनेता ने लिखा, “मनोज कुमार जी सिर्फ एक सिनेमाई आइकन नहीं थे – वे मेरे परिवार की यात्रा में एक व्यक्तिगत मील का पत्थर थे। उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में एक्शन निर्देशक के रूप में पहला मौका दिया। वहां से, उनका सहयोग ‘क्रांति’ तक जारी रहा, जिसने ऐसे पल बनाए जो अब भारतीय सिनेमा के सुनहरे इतिहास का हिस्सा हैं।”

मनोज सर अच्छे इंसान के साथ हमारी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संपत्ति

अक्षय कुमार ने मनोज कुमार के अपने ऊपर पड़े गहरे प्रभाव के बारे में बात की। अभिनेता ने कहा, “मैं उनसे यह सीखते हुए बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व जैसी कोई भावना नहीं है और अगर हम कलाकार होकर इस भावना को दिखाने के लिए आगे नहीं आएंगे, तो कौन आएगा? इतने अच्छे इंसान और हमारी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संपत्ति में से एक। मनोज सर।“

मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा का एक स्तंभ ढह गया

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, “मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा का एक स्तंभ विदा हो गया। उनकी कला ने भारत की भावना को अद्वितीय तरीके से व्यक्त किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।“ फरहान अख्तर ने लिखा, “वो कौन थी, गुमनाम, शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति… सूची बहुत लंबी है… मनोरंजन के लिए और आपके बाद आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।“

मेरे देशभक्त होने में मनोज साहब की फिल्मों का बहुत बड़ा हाथ 

अभिनेता-निर्देशक अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मनोज कुमार जी का मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है और रहेगा। उनकी फिल्में, उनकी फिल्मों के गाने ना केवल हमारा मनोरंजन करते थे बल्कि हमारे अंदर देशभक्ति का बहुत खूबसूरत जज़्बा भी जगाते थे। मेरे देशभक्त होने में उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। मनोज जी, आप वाकई महान थे!”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com