
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1,890 करोड़ रूपए की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। इसी क्रम में, गाजियाबाद जनपद में लाभार्थी महिलाओं को चैक वितरित कर उन्हें इस योजना का सीधा लाभ पहुंचाया गया।
इसी क्रम में, गाजियाबाद जनपद में लाभार्थी महिलाओं यूपी के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और नगर विधायक संजीव शर्मा ने एक समारोह में चैक वितरित कर उन्हें इस योजना का सीधा लाभ पहुंचाया ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत यह पहल न केवल रसोई में स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करा रही है, बल्कि माताओं-बहनों के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा और सीडीओ गाज़ियाबाद अभिनव गोपाल भी मौजूद रहे।



