
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक एसके बग्गा का बुधवार को निधन हो गया है. वह 71 वर्ष के थे. एसके बग्गा कृष्णा नगर विधानसभा से लगातार दो बार विधायक रह चुके थे. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में एसके बग्गा ने भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार व देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को हराया था. दूसरी बार, उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ अनिल गोयल को करारी शिकस्त दी थी.
वहीं, साल 2025 के दिल्ली चुनाव में एसके बग्गा ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार दिया कर दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनके बेटे विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया था. विधानसभा चुनाव-प्रचार के दौरान एसके बग्गा की स्वास्थ्य लगातार गिरती गई और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. लेकिन, इसके बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. इस बीच, विधानसभा चुनाव में उनके बेटे विकास बग्गा को भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर अनिल गोयल से हार का सामना करना पड़ा था.
आम आदमी पार्टी के नेता जुगल अरोड़ा ने बताया कि एसके बग्गा का निधन दिल्ली की राजनीति में बड़ा नुकसान है. वो बहुत सादगी जीवन जीते थे. कृष्णा नगर के विधायक होने के नाते उन्होंने क्षेत्र का चौतरफा विकास किया था. वो काफी मिलनसार थे. लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते थे.
बता दें कि पूर्व विधायक एसके बग्गा पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थे, उन्होंने M.Com और मेरठ विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली थी. उन्होंने 40 साल तक कोर्ट में प्रैक्टिस की थी. एसके बग्गा अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी जुड़े थे, इसी दौरान वो अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आए थे.



