
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम में रविवार की रात चार थाना प्रभारी स्तर पर बदलाव किए गए हैं। इसमें लंबे समय से मुरादनगर थाने पर तैनात मुकेश सिंह सोलंकी को लोनी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। तो मधुबन बापूधाम थाने के थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर को मुरादनगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं आईपीएस अंडर ट्रेनी गौतम राय को प्रभारी थाना मधुबन बापूधाम बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यालय पुलिस उपयुक्त ग्रामीण में तैनात इंस्पेक्टर हरेंद्र मलिक को प्रभारी निरीक्षक लोनी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार और बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए यह बदलाव किया गया है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुकेश सोलंकी ने पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में थाना मुरादनगर में और कमिश्नरेट के अंदर अब तक की सबसे लंबी पारी खेली है। अब उन्हें लोनी की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं मधुबन बापूधाम थाने को बेहतर ढंग से चलाने वाले एसओ शैलेंद्र सिंह तोमर को मुरादनगर भेजा गया है। वहीं इंस्पेक्टर हरेंद्र मलिक जो कि पिछले दिनों 26 जनवरी वाली परेड में सबसे फिट पुलिसकर्मी के रूप में नजर आए थे ए उनको लोनी का चार्ज दिया गया है। लोनी का चार्ज कई दिनों से खाली चल रहा था।



