latest-newsराज्य

क्राॅस वोटिंग के चलते कम पार्षदो वाली वाली BJP की हरप्रीत बबला बनीं मेयर, कांग्रेस को मिले दोनों डिप्टी मेयर पद

खाली हाथ रह गई आम आदमी पार्टी क्याेंकि पार्षदों कर दी क्राॅस वोटिंग

विशेष संवाददाता

चंडीगढ़। चंडीगढ़ को नया मेयर मिल गया है। 16 पार्षदों वाली भाजपा की हरप्रीत काैर बबला 19 वोट लेकर जीत गई हैं। वहीं आप और कांग्रेस गठबंधन की प्रेमलता को 17 ही वोट मिले। तीन वोट क्रॉस हुए हैं। यह तीनों वोट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हैं।

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद कांग्रेस के खाते में

डिप्टी मेयर के पद पर भी कांग्रेस की तरुणा मेहता ने जीत दर्ज की है। उन्हें 19 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के लखबीर सिंह बिल्लू को 17 वोट मिले हैं। फिर से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के एक पार्षद ने वोट क्रॉस किया है।

वहीं कांग्रेस के जसबीर बंटी सीनियर डिप्टी मेयर चुन लिए गए हैं। इसमें भी एक वोट क्रॉस हुआ है लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कर ली है।

11 बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया

सुबह 11 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सचिव गुरिंदर सिंह सोढ़ी की तरफ से चुनाव के नियम व शर्तों के बारे में बताया गया। बैलेट पेपर पर मतदान देने के तरीके के बारे में भी पार्षदों को जानकारी दी गई। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके से होना चाहिए, क्योंकि पिछली बार जो हुआ वह हम सब ने देखा है। उन्होंने प्रीसाइडिंग अधिकारी को कहा कि पहले वह अपना एक पेन तय कर ले, उसी से सारे काम करें क्योंकि पिछली बार बहुत गड़बड़ हुई थी।

इसके बाद वोटिंग शुरू हुई। सबसे पहले सांसद मनीष तिवारी ने वोट डाला।

गुरबख्श रावत की घड़ी पर उठे सवाल

इससे पहले कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं पार्षद गुरबख्श रावत जब वोट देने पहुंची तो उन्होंने घड़ी बांधी थी। इस पर आम आदमी पार्टी के पार्षद योगेश ढींगरा ने सवाल उठाया। कहा कि जब सबसे घड़ियां बाहर उतरवा ली गई हैं तो इन्होंने क्यों बांधी है। रावत ने कहा कि एनालॉग घड़ी है। स्मार्ट वॉच नहीं है हालांकि प्रीसाइडिंग अधिकारी ने उन्हें घड़ी उतारने को कहा। इसके बाद ही उन्हें बैलेट पेपर दिया गया और उन्होंने वोट डाला।

सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त की थी स्वतंत्र पर्यवेक्षक

मेयर चुनाव सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त की गई स्वतंत्र पर्यवेक्षक रिटायर्ड जस्टिस जयश्री ठाकुर की निगरानी में हुआ। मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com