
विशेष संवाददाता
गाज़ियाबाद । ग़ाजियाबाद से पूर्व भाजपा और वाल्मीकि समाज के कद्दावर नेता प्रदीप चौहान वाल्मीकि को तीसरी बार भारतीय वाल्मीकि महासभा के उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदीप चौहान ने इसके लिए अपने समर्थको और संगठन का आभार जताया है।
प्रदीप चौहान वाल्मीकि ने अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामगोपाल राजा के उन पर फिर से विश्वास व्यक्त करने और उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत पर आभार जताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ हिंदुत्व को आगे बढ़ाने , भगवान वाल्मीकि के बताएं रास्ते पर चलते हुए संगठन को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इस समय अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में कार्यरत है। वाल्मीकि महासभा 18 मंडलों में से 14 मंडलों में मुख्य भूमिका निभा रही है। उन्होंने वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा।



