latest-newsएनसीआरदिल्ली

मैं भी अपने लिए शीशमहल बना सकता था, केजरीवाल पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- कट्टर बेईमान ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि ‘देश भली भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई ‘शीशमहल’ बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही मेरा सपना था।’

स्वाभिमान फ्लैट्स के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश विकसित भारत के निर्माण में जुटा है। विकसित भारत में देश के हर नागरिक के पास पक्की छत हो, अच्छे घर हों, यह संकल्प लेकर हम काम कर रहे हैं। इस संकल्प की सिद्धि में दिल्ली का बहुत बड़ा रोल है। इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने झुग्गियों की जगह पक्का घर बनाने का अभियान शुरु किया।

उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली के लोगों से विश्वासघात करके झूठी कसमें खाकर अपने लिए शीशमहल बनवा लेते हैं। जब यह आप-दा जाएगी और भाजपा आएगी। तो सभी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि गरीब हो या मध्यम वर्ग उसे अच्छा घर दिलाने में मदद मिले। जो नए नए लोग गांव से शहर आए हैं उन्हें उचित किराए पर घर मिले। जो मध्यम वर्गीय परिवार हैं उनको भी सपनों का घर पूरा करने के लिए सरकार मदद कर रही है। बीते एक दशक से यह काम लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिनकी आय 9 लाख रुपये से कम है उन परिवारों को इस योजना का विशेष फायदा होगा। केंद्र सरकार मिडिल क्लास परिवारों के घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन के ब्याज में बहुत बड़ी छूट दे रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘पिछले 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी ‘आप-दा’ से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। दिल्ली वालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि आपदा को नहीं सहेंगे इसको बदलकर रहेंगे।’

AAP और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘यह लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी। यह ‘आप’ यह आप-दा दिल्ली पर आई है। इसलिए दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का मतदाता दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान चुका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं तो दिल्ली वालों के मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना का भी लाभ देना चाहता हूं, लेकिन आपदा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है लेकिन इस योजना को आप दा वाले यहां लागू नहीं होने दे रहे हैं। जिसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस आपदा ने दिल्ली वालों के जीवन को टैंकर माफिया के हवाले कर दिया है। यह आपदा वाले रहेंगे तो भविष्य में दिल्ली को और भी विकराल स्थिति की ओर ले जाएंगे। साथियों मेरा यह निरंतर प्रयास है कि देश के लिए जो भी अच्छी योजना बन रही हैं। उनका लाभ मेरे दिल्ली के भाई बहनों को भी मिले।’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘वीर सावरकर के नाम पर नजफगढ़ में एक नया कॉलेज बनने जा रहा है। जो लोग पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं उन्होंने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है। केंद्र सरकार ने दिल्ली को जो पैसे दिए वो दिल्ली की मौजूदा सरकार ने उसका आधा पैसा भी शिक्षा पर खर्च नहीं किया है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com