latest-newsएनसीआरदिल्ली

चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस में 2 एसीपी 24 एसएचओ के ट्रांसफर

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले नए साल के पहले दिन ही दिल्ली पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. आदेश के मुताबिक 26 पुलिस अधिकारियों (जिसमें एसीपी, एसएचओ भी शामिल हैं) का तबादला किया गया है. आइए जानते हैं किसे, कहां ट्रांसफर किया गया है.-

  1. एसीपी मनस्वी वशिष्ठ को एसडीपीओ गांधी नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  2. एसीपी दिनेश कुमार अब तक एसडीओ गांधी नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उन्हें एसीपी ऑपरेशंस आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट का जिम्मा सौंपा गया है.
  3. इंस्पेक्टर रूपेश कुमार खत्री अब तक एसएचओ सरोजनी नगर का जिम्मा संभाल रहे थे, अब उन्हें एसएचओ वेलकम की जिम्मेदारी दी गई है.
  4. इंस्पेक्टर खालिद हुसैन को एसएचओ तुगलक रोड से साइबर द्वारका डिस्ट्रिक्ट का एसएचओ बनाया गया है.
  5. इंस्पेक्टर धनंजय गुप्ता को एसएचओ तिलक मार्ग से एनएवी/डीएपी भेजा गया है.
  6. इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह को एसएचओ सिविल लाइंस से एसएचओ सीमापुरी का जिम्मा दिया गया है.
  7. इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह को एसएचओ वेलकम से ओखला इंडस्ट्रियल एरिया का एसएचओ भेजा गया है.
  8. इंस्पेक्टर राजेश कुमार को एसएचओ गोविंदपुरी से एसएचओ तुगलक रोड भेजा गया है.
  9. इंस्पेक्टर परमवीर दहिया को एसएचओ भलस्वा डेयरी से एसएचओ दयालपुर का जिम्मा दिया गया है.
  10. इंस्पेक्टर गुरमैल सिंह को एसएचओ मौरिस नगर से एसएचओ तिलक मार्ग का जिम्मा सौंपा गया है.
  11. इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ओबरॉय को एसएचओ सीमापुरी से एसएचओ मौरिस नगर का जिम्मा दिया गया है.
  12. इंस्पेक्टर संजय न्योलिया को एसएचओ मैदान गढ़ी से सिक्योरिटी में शिफ्ट किया गया है.
  13. इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह मलिक को एसएचओ ओखला इंडस्ट्रियल एरिया से एसएचओ कनॉट प्लेस का जिम्मा दिया गया है.
  14. इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह को इंस्पेक्टर सदर बाजार से एसएचओ गोविंदपुरी का जिम्मा दिया गया है.
  15. इंस्पेक्टर हनुमत सिंह को पूर्वी जिले से एसएचओ सिविल लाइंस का जिम्मा सौंपा गया है.
  16. इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव को वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से एसएचओ भलस्वा डेयरी का जिम्मा दिया गया है.
  17. इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन को इंस्पेक्टर एल-एंड-ओ पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से मंदिर मार्ग का एसएचओ बनाकर भेजा गया है.
  18. इंस्पेक्टर संजीव कुमार को एसएचओ कनॉट प्लेस से दिल्ली पुलिस एकैडमी भेजा गया है.
  19. इंस्पेक्टर राजीव कुमार को सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी से ट्रैफिक में शिफ्ट किया गया है.
  20. इंस्पेक्टर अजीत कुमार को सिक्योरिटी से क्राइम भेजा गया है.
  21. इंस्पेक्टर अतुल त्यागी को एसएचओ दयालपुर से एसएचओ सरोजनी नगर बनाकर भेजा गया है.
  22. इंस्पेक्टर अनंत कुमार गुंजन को दिल्ली पुलिस एकैडमी से ट्रैफिक में भेजा गया है.
  23. इंस्पेक्टर विनय यादव को क्राइम से ट्रैफिक में शिफ्ट किया गया है.
  24. इंस्पेक्टर सुशील कुमार को क्राइम से ट्रैफिक में भेजा गया है.
  25. इंस्पेक्टर संजीव कुमार को ईओडब्ल्यू से ट्रैफिक में शिफ्ट किया गया है.
  26. इंस्पेक्टर अमित कुमार को एसएचओ मंदिर मार्ग से एसएचओ मैदान गढ़ी का जिम्मा दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com