
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने कभी भी घोषित हो सकते हैं उससे पहले पुलिस महकमे के भीतर फेरबदल का दौर शुरू हो चुका है। उपराज्यपाल के अधीन काम करने वाले गृह विभाग ने चार जिलों के डीसीपी का तबादला कर दिया’है। जबकि 7 एडीसीपी के भी तबादले किये गए है।
पूर्वी जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता को क्राइम ब्रांच भेजा गया है उनकी जगह नार्थ वेस्ट जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया को भेजा गया है। क्राइम ब्रांच से डीसीपी भीष्म सिंह को हटाकर नार्थ वेस्ट जिले का डीसीपी बनाया गया है। नार्थ ईस्ट जिले के डीसीपी राकेश पावरिया को डीसीपी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। मध्य जिले के अडिशनल डीसीपी आशीष कुमार मिश्रा को पावरिया की जगह नया डीसीपी बनाया गया है। 2015 बैच की आईपीएस नेहा यादव के दिल्ली वापसी पर शाहदरा जिले का अडिशनल डीसीपी बनाया गया है। पहले उनकी नियुक्ति इसी पद पर रोहिणी जिले में हुई थी जिसे रद्द कर दिया गया है।
नार्थ वेस्ट जिले की अडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी को ट्रैफिक पुलिस का डीसीपी बनाया गया है। शाहदरा जिले के अडिशनल डीसीपी विष्णु कुमार को इसी पद पर रोहिणी जिले में भेजा गया है। नार्थ ईस्ट जिले के अडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी को 8 वीं बटालियन का डीसीपी नियुक्त किया गया है। दिल्ली वापसी करने के बाद संदीप लाम्बा को नार्थ ईस्ट जिले का अडिशनल डीसीपी बनाया गया है। स्पेशल सेल में तैनात दानिप्स एसीपी मनीष जोरवाल को नार्थ वेस्ट जिले में अडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई है।



