
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी में हाल ही में शामिल हुए अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भगवान बता दिया और उनकी तुलना भगवान कृष्ण से कर दी है। उन्होंने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से भगवान की तरह हैं। मैंने हमेशा कहा है कि वह कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है, खासकर जब वे गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करते हैं तो सामाजिक ‘कंस’ (बुरी ताकतें) उनके पीछे आ जाती हैं।
अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को भी शामिल किया है। पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज से टिकट दिया है। इस सीट पर पहले मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ा था। वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर अनिल कुमार को मैदान में उतारा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस सीट से बाजी मार के ले जाता है।
कब हुए AAP में शामिल अवध ओझा?
छात्रों को सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करवाने वाले अवध ओझा ने अपनी राजनीति की पारी आम आदमी पार्टी के साथ की है। इसी महीने दो दिसंबर को अवध ओझा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया में AAP में शामिल हुए थे। आप में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले अरविंद केजरीवाल और मनीष ससोदिया को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है।
22 साल से दे रहे हैं प्रतियोगियों को कोचिंग
अवध ओझा 22 सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं। उन्होंने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत इतिहास विषय से की थी। वह खुद भी UPSC की तैयारी कर चुके हैं। 1992 में इलाहाबाद आकर उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। सारे प्रयासों के बावजूद वह UPSC परीक्षा पास नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देना शुरू किया।



