latest-newsदेश

संसद में कॉन्ग्रेस, सड़क पर मुस्लिम भीड़: वक्फ संशोधन बिल रुकवाने के लिए लग रहा एड़ी-चोटी का जोर

कॉन्ग्रेसी नेता बोले- मंदिर के सोने को बेचो

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल अधिनियम को रोकने के लिए कॉन्ग्रेस सड़क से संसद तक पूरा जोर लगा रही है। सड़क पर उसके नेता भीड़ इकट्ठा करके नफरती बयान देने वाले मौलानाओं के साथ बैठ रहे हैं। यह मौलाना लोगों को भड़का रहे हैं। वहीं उसके सांसद संयुक्त संसदीय कमिटी (JPC) में बिल को आगे नहीं बढ़ने दे रहे। दूसरी तरफ उसके नेता मंदिरों के सोने को बेचने की बात कह रहे हैं।

इसी कड़ी में सहारनपुर से कॉन्ग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राजस्थान के जयपुर में एक बड़ी मुस्लिम भीड़ को इकट्ठा किया। यह भीड़ रविवार (10 नवम्बर, 2024) को इकट्ठा की गई। इस दौरान मुस्लिमों को वक्फ बिल से डराया गया। इस जलसे में मौलाना तौकीर रजा को बुलाया गया, जो नफरती बयान देता रहा है।

सांसद इमरान मसूद ने इसे मुस्लिमों पर सबसे बड़ा हमला करार दे दिया। इमरान मसूद ने जयपुर में कहा कि उन्हें यह बोल मंजूर नहीं है। गौरतलब है कि इमरान मसूद वक्फ बिल पर बनी JPC के सदस्य हैं। वह JPC में लगातार बिल का विरोध करते रहे हैं। उनके साथ और भी मुस्लिम सांसद मौजूद थे।

जयपुर में इकट्ठा मुस्लिमों से मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उन्हें अपनी ताकत दिखानी होगी। मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से संसद घेर कर अपने मर्जी के कानून बनवाने को कहा है। उन्होंने वक्फ बिल लाने को गुस्ताखी बताया और यहाँ तक कि सरकार के लोगों की गिरफ्तारी की बात कह डाली।

मौलाना तौकीर रजा ने धमकी के अंदाज में कहा कि हमारी माँगे नहीं मानी गई तो ऐसी ताकत से आएँगे कि सरकार की रूह काँप जाएगी। मौलाना ने यह ऐलान खुले मंच से किया जहाँ और कई मुस्लिम मौलाना और बड़े नेता बैठे हुए थे।

जहाँ एक तरफ मौलाना यह भाषण दे रहा है वहीं टीवी पर कॉन्ग्रेस के लोग मंदिरों के सोने को बेचने की बातें कह रहे हैं। कॉन्ग्रेस के नेता कमरुज्जमान चौधरी ने एक टीवी डिबेट में कहा है कि मंदिरों के सोने को बेच दिया जाए। चौधरी कह रहे हैं कि इससे देश का कर्जा माफ़ हो जाएगा।

वक्फ को लेकर कॉन्ग्रेस का यह रवैया तब है जब वह खुद ही कर्नाटक में वक्फ का प्रकोप झेल रही है। हाल ही में कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन को लेकर नोटिस भेज दिया था। इसको लेकर सिद्दारमैया सरकार कठघरे में आ गई थी।

सिद्दारमैया सरकार ने वक्फ द्वारा भेजी गई नोटिस को हाल ही में वापस लेने का भी आदेश दिया है। कर्नाटक में वक्फ के कब्जे के और भी मामले सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर हाल ही में एक झडप भी हो गई थी। इसमें कई लोग घायल हुए थे। हालाँकि, तब भी कॉन्ग्रेस नेता सड़क पर मुस्लिमों को इकट्ठा करने में जुटे हैं और उसके सांसद JPC में वक्फ को रोकना चाहते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com