
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद की डासना जेल में गुरुवार को विशेष खबर मीडिया समूह के प्रधान संपादक विनितकांत पाराशर ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
समाजसेवी और विशेष खबर मीडिया समूह के संपादक विनितकांत पाराशर के साथ अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी अवधेश शर्मा और योगेश शर्मा भी मौजूद थे। सभी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को गमछा पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
जेल अधीक्षक से जेल में चल रही सुधारात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई।
बता दें कि करीब दो माह पहले गाजियाबाद जेल अधीक्षक का पद संभालने वाले सीताराम शर्मा पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बदनाम जेल मुजफ्फरनगर कारागार की जेल सुपरिटेंडेंट थे, जहां उन्हें जेल सुधार के लिए कई अवॉर्ड मिले