
संवाददाता
नई दिल्ली । सीबीआई ने आज प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस अधिकारी की पोस्टिंग ईडी हेडक्वॉर्टर में है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अधिकारी का नाम संदीप यादव है और वह ईडी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है।
आरोपी अधिकारी को सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के एक ज्वैलर ने सीबीआई से उक्त अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
बताया जा रहा है कि संदीप यादव दिल्ली के ईडी हेडक्वॉर्टर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। सीबीआई ज्वैलर की शिकायत के आधार पर संजय यादव को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आरोपी ईडी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब सीबीआई ने किसी ईडी के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले साल 2023 अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के व्यापारी अमन ढल्ल को बचाने के लिए पांच करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक सहायक निदेशक सहित छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार पर ईडी का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगते रहे है , विपक्ष का आरोप है कि ईडी के अधिकारी निरंकुश होकर काम कर रहे हैं बड़े पदों पर आसीन अफसरों का लोगों से घूस मांगते हुए पकड़ा जाना इसी का परिणाम है। दिसंबर 2023 में भी मदुरै में सब-जोनल ईडी कार्यालय के एक अधिकारी अंकित तिवारी को भी राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने जबरन वसूली और रिश्वतखोरी के आरोप गिरफ्तार किया था। वह एक सरकारी डॉक्टर से उसके खिलाफ दर्ज शिकायत में मदद करने के बदले 20 लाख रुपए की घूस ले रहा था। इस मामले में पीड़ित डॉक्टर से 3 करोड़ की मांग की गई थी लेकिन 51 लाख में सौदा तय हुआ और 20 लाख घूस की पहली किस्त लेते हुए उक्त अफसर पकड़ा गया।
ईडी जिा तरह से लगातार कुछ सालों से विपक्षी दलों के नेताओं और उदयोगपतियों व कारोबारियों के खिलाफ ताबडतोड शिकायते दर्ज कर जांच के नाम पर उनका उत्पीडन कर रही है ज्यादातर लोग इस विभाग को एक्सटोशर्न डिपार्टमेंट (ईडी) कहने लगे हैं। ईडी की रंगदारी व भ्रष्टाचार के ये चंद मामले हैं लेकिन सीबीआई सूत्रों का कहना है कि प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) में बड़ा वसूली रैकेट चल रहा है ।