संवाददाता
गाजियाबाद । कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कल गठबंधन प्रत्याशी डॉली शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे। चुनाव कार्यालय अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौराहे के निकट खोला जा रहा है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम 5 अप्रैल को सुबह 9 बजे हवन पूजन के साथ शुरू होगा। कार्यक्रम में अजय राय के साथ-साथ कांग्रेस और गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सुबह साढ़े दस बजे कार्यालय का फीता अजय राय के कर कमलों द्वारा काटा जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को डॉली शर्मा और अजय राय संबोधित भी करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी, महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, सपा के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा, शिवसेना के जिलाध्यक्ष महेश आहूजा समेत गठबंधन के सभी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।