चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है. कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. आज फिर से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने बीजेपी जॉइन की. इस दौरान उन्हें बीजेपी का पटका भी पहनाया गया और पार्टी में शामिल कराया गया.
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने जॉइन की बीजेपी
इससे पहले ख़बर चल रही थी कि कांग्रेस पार्टी बॉक्सर विजेंदर सिंह को उत्तरप्रदेश के मथुरा से लोकसभा उम्मीदवार बनाने वाली है जिसके बाद उनकी और बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी की वहां टक्कर देखने को मिलती लेकिन सियासी हवाओं का रुख कब बदल जाता है, ये कहना मुश्किल है. ऐसा ही कुछ हरियाणा के भिवानी के रहने वाले ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह के मामले में भी देखने को मिल रहा है.
2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे
आपको बता दें कि हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 2019 में कांग्रेस जॉइन की थी और फिर ऐसे कयास भी चल रहे थे कि वे कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने एक बयान भी दिया था जिसमें उन्होंने भिवानी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी. हालांकि बाद में ये ख़बरें आने लगी कि कांग्रेस उनको कृष्ण नगरी मथुरा से लड़वाने की तैयारी में है. वहीं एक बार ख़बर ये भी चली कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. वहीं विजेंदर सिंह ने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था.