संवाददाता
नई दिल्ली । बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से बागी हुए सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के बागी रवनीत सिंह बिट्टू और परनीत कौर को टिकट दिया है. बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने हाल ही में कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थामा था. रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं. उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. बिट्टू ने 4 दिन पहले ही यानी 26 मार्च को बीजेपी जॉइन की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब भी मैंने पंजाब के किसी मुद्दे उठाए तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इसे हमेशा सकारात्मक रूप से लिया. हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं. जब देश फायदा हो रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे?
बीजेपी ने परनीत कौर को पटियाला से टिकट दिया है. परनीत ने भी इसी महीने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी. उन्होंने बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कहा था कि अब समय आ गया है कि हम उससे जुड़ें, जो हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में सक्षम हैं. उनकी नीतियों और कार्यो को देखते हुए मैंने ऐसा फैसला किया है. परनीत कौर ने कहा था कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया है. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी एकमात्र व्यक्ति हैं, जिनकी देख-रेख में हमारे बच्चे सुरक्षित और समृद्ध होंगे.
इसी तरह जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी हाल ही में आम आदमी पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. आम आदमी पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इसमें पार्टी ने रिंकू को दोबारा जालंधर से टिकट देने का ऐलान किया था, लेकिन रिंकू ने AAP छोड़ने का फैसला किया और बीजेपी जॉइन कर ली.