संवाददाता
गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक गुरुवार को हुई. इस दौरान गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने 2 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा की. भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि घंटाघर रामलीला मैदान में लोकसभा क्षेत्र के 31 मंडलों के आधार पर 31 हवन कुंड बनाए जाएंगे. इसमें मंडल अध्यक्षों द्वारा लोकसभा चुनाव की जीत के लिए और प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार पीएम बनवाने के उद्वेश्य से सुबह 8 बजे हवन पूजा किया जाएगा.
अतुल गर्ग सपरिवार हवन में होंगे शामिल
शर्मा ने बताया कि 2 अप्रैल को सबसे पहले भाजपा परिवार के साथ लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग सपरिवार हवन पूजन में शामिल होंगे. हवन के बाद वह तय संख्या के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे.
गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने डौली शर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. डौली शर्मा सपा कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी हैं. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं की है. माना जा रहा है कि दो से तीन दिन के अंदर गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.