संवाददाता
गाजियाबाद। टिकट होल्ड के बाद लगातार भाजपा में चर्चा चल रही है। एक खेमें में कह दिया था कि होल्ड किया है और अब कुछ बोल्ड ही होगा। वहीं उनके समर्थकों में सोशल मीडिया से संदेश दिया कि कहो दिल से जनरल फिर से। इन सब चचार्ओं के बीच बड़ी चर्चा वो थी जो दिल्ली के गलियारों से निकल कर आई जिसमें ये बताया गया कि साहब की मुलाकात सबसे बड़े चेहरे से हो चुकी है। बताने वाले ने जोर देकर बताया कि उस वाले छोर से मामला एन्श्योर कर दिया गया है। जब ये खबर आई तो इसक इफैक्ट भी दिखाई दिये और कई दिन से सीन से आउट चल रहे जनरल वीके सिंह के दर्शन अपनी लोकसभा में हुए।
मंगलवार को जनरल की दस्तक ने बहुत कुछ संदेश दिया। जनरल वीके सिंह यूं तो कई कार्यक्रमों में गये लेकिन सबसे खास संदेश उनके राजनगर वाले आवास से निकला। यहां पर उन्होंने अयोध्या टूर पर गये उन कोच अध्यक्ष की बैठक बुलाई जिन्हें इस यात्रा में कोच अध्यक्ष बनाया गया था। जब ये बैठक बुलाई तो यहां दीदी मृणालिनी भी नजर आई और कार्यकतार्ओं के लिए चाय भी मंगवाई गई। कार्यकतार्ओं के साथ चाय पर सफर की चर्चा हुई। सांसद आवास पर चहल पहल और जनरल वीके सिंह के चेहरे की सहज मुस्कान बता रही थी कि सबकुछ मंगल है। जनरल वीके सिंह अपनी लोकसभा क्षेत्र में आये, कार्यकतार्ओं से भी मिले और ये एक संदेश था कि टिकट को लेकर कोई भी सीन विकट वाला नहीं है।
वो सफर की जानकारी दे गये और खास बात ये है कि आज भी जनरल अपनी लोकसभा में पूरी तरह से एक्टिव रहने वाले हैं। वो आज सुबह मुरादनगर में रैपिड मेट्रो वाले स्टेशन पर नमो भारत वाले कार्यक्रम में रहेंगे। उसके बाद वो मुरादनगर विधानसभा से शहर विधानसभा में आयेंगे और यहां जिला अस्पताल में मैडिकल कैम्प का उद्घाटन करेंगे। शाम को साहिबाबाद विधानसभा में वो होटल रेडीसन ब्लू में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह से शाम तक वो तीन विधानसभाओं में अलग-अलग कार्यक्रम में रहेगें। तीनों विधानसभाओं से अपनी लोकसभा का संदेश देंगे। कहने वाले यही कह रहे हैं कि अगर टिकट होल्ड में कोई पेंच होता तो लोकसभा में ये एक्टिविटी नहीं होती। इस चर्चा में जबरदस्त दम है कि उन्हें भाजपा के सबसे बड़े पॉवर हाऊस से वो करंट मिल गया है जिसके मिलने के बाद किसी भी फ्यूज की कोई गुंजाइश नहीं बचती है।