विशेष संवाददाता।
हापुड़। हापुड़ जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने जिले की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तबादला एक्सप्रेस चलाई है। जिसमें कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक हापुड़ देहात, थाना प्रभारी साइबर अपराध के प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे को गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक और पुलिस लाइन से महिला निरीक्षक अरुणा राय को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना की जिम्मेदारी दी है।
इनको भी मिली नई तैनाती
इसके अलावा हाफिजपुर थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह को प्रभारी डीसीआरबी, रिट सैल, सम्मन सैल, थाना साईबर अपराध से उपनिरीक्षक विजय कुमार गुप्ता को थानाध्यक्ष हाफिजपुर, प्रभारी डीसीआरबी आशीष कुमार को थाना प्रभारी थाना कपूरपुर, थानाध्यक्ष हापुड़ देहात मनीष चौहान को थाना साईबर अपराध और थानाध्यक्ष थाना कपूरपुर सुमित तोमर को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।