संवाददाता
गाज़ियाबाद। शहर के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक निजी न्यूज चैनल की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को तमंचा दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है । इस दौरान बदमाशों ने उसकी गाड़ी का जीपीएस, एटीएम कार्ड और कीमती सामान लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर ने इंदिरापुरम थाने जाकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
बागपत जनपद के गढ़ी गांव निवासी अमर सिंह ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वह एक निजी न्यूज चैनल की में गाड़ी चलाते हैं। मंगलवार शाम को वह इनोवा गाड़ी से इंदिरापुरम से वैशाली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। अमर सिंह ने जैसे ही उनसे बात करने के लिए गाड़ी का शीशा नीचे उतारा एक बदमाश ने उनके ऊपर तमंचा तान दिया और उन्हें कब्जे में लेकर उनसे उनका पर्स, एटीएम कार्ड और गाड़ी का जीपीएस सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया।
पीड़ित ने बतया कि इस दौरान बदमाशों ने तमंचा उनके सिर पर लगाते हुए उनके एटीएम का पासवर्ड मांगा। कुछ दूरी पर स्थित एटीएम से उनके एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल लिए। वारदात को अंजाम देकर तीनों मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। इस घटना की शिकायत उन्होंने इंदिरापुरम थाने में दी है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लोकल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।