संवाददाता
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार 14 फरवरी को राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है, जिसमें पांच उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इस सूची में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम भी शामिल हैं जो कि ओडिशा से उम्मीदवार बनाए गए है।
अश्विनी वैष्णव के अलावा मध्य प्रदेश से भाजपा ने महिला प्रत्याशी के रूप में माया नारोलिया का नाम तय कर सबको चौंका दिया है। वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन के अलावा दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के अलावा पार्टी ने मध्य प्रदेश से उमेश नाथ महाराज , और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
ये लिस्ट बीजेपी ने राज्यसभा चुनावों के लिए जारी की है। राज्यसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पहली लिस्ट 11 फरवरी को जारी की थी जिसके बाद अब दूसरी लिस्ट जारी की गई है। बीजेपी अब तक बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में संख्या बल के लिहाज से भाजपा चार सीट जबकि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। वहीं सुभाष बराला जो कि पूर्व बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष हैं, वो हरियाणा से उम्मीदवार बनाए गए है। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। वहीं दूसरी लिस्ट में कुल पांच नामों का ऐलान किया गया है।
इस दिन होंगे राज्यसभा चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दो अप्रैल को 50 सदस्यों और तीन अप्रैल को राज्यसभा के छह सदस्य रिटायर होंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग 27 फरवरी को की जाएगी। नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि 15 फरवरी है। वहीं नामांकन की जांच 16 फरवरी को होगी। इस वर्ष कुल 69 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इस वर्ष कुल 56 सीटों पर चुनाव हो रहा है।