संवाददाता
नई दिल्ली। कमीशनरेट की क्राइम ब्रांच ने लोनी थाने के गैंगस्टर और वांछित अपराधी सत्तार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश पर 25000 का इनाम घोषित था। वह शातिर गोकशी गैंग के सरगना महबूब अल्वी उर्फ बिल्लू गैंग का सक्रिय सदस्य है।
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया सत्तार को बंथला फ्लाईओवर के पास क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। गोकशी करने वाले बिल्लू गैंग में सत्तार के तीन अन्य भाई भूरा, आशु और सरताज भी शामिल हैं। सत्तार व उसके भाई अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोनी और आसपास के क्षेत्रों में गोकशी करते थे और उससे होने वाली आमदनी को आपस में बांट लेते थे। गोकशी की आमदनी से ही उनका परिवार चलता था और शौक पूरे होते थे।
एडीसीपी ने बताया की जब पिछले साल जब सत्तार के खिलाफ़ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ तो वह फरार हो गया, पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। डीसीपी देहात ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ पूर्व में भी दो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।