संवाददाता
गाजियाबाद। वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में गाजियाबाद कमिश्नरेट प्रदेश में नंबर वन बनी हुई है। गाजियाबाद पुलिस ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया और लगातार नौवीं बार नंबर वन रैंक हासिल की है। वहीं, संत रविदास नगर जनपद पुलिस ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रयागराज कमिश्नरेट रिस्पांस टाइम के मामले में फिसड्डी साबित हुई है।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में गाजियाबाद कमिश्नरेट लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। नवंबर माह में जहां गाजियाबाद कमिश्नरेट का रिस्पांस टाइम 6.23 मिनट था, वहीं उसे तोड़ते हुए दिसंबर में रिस्पांस टाइम 5.59 मिनट का रिकॉर्ड स्थापित कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जनवरी माह की रैंकिंग आने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर से रिस्पांस टाइम के मामले में अपना परचम लहराया है। दिसंबर माह का रिकॉर्ड 5:59 मिनट को तोड़ते हुए गाजियाबाद पुलिस ने 5.55 मिनट का रिकॉर्ड हासिल किया है।
रिस्पांस टाइम घटाया जाएगा
गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि वह इस रिस्पांस टाइम को और कम करके 5:45 पर लाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की डॉयल-112 वारदात के बाद घटनास्थल पर कितने समय में पहुंचती है, इसका रिकॉर्ड प्रत्येक माह जारी किया जाता है और जनपदों को अंक दिए जाते हैं। इस सूची में पिछले 9 माह से गाजियाबाद जनपद नंबर वन बना हुआ है। वहीं, जनवरी माह में दूसरे नंबर पर संत रविदास नगर जनपद है, जो 6:23 मिनट के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि प्रदेश में सबसे फिसड्डी प्रयागराज कमिश्नरेट रहा है। उसकी रैंकिंग 12.42 मिनट है। यह गाजियाबाद कमिश्नरेट से लगभग दोगुने से भी अधिक है।