संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आ रहे दो तस्करों नदीम व फुजैल निवासी टांडा, बब्बलपुरी, रामपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर 400 ग्राम सोना निगलकर सऊदी अरब से आए थे। दोनों तस्कर सऊदी अरब से पहले मुंबई पहुंचे, इसके बाद दिल्ली से रामपुर जा रहे थे। गाेपनीय सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की है। मामला सामने आने के बाद सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद बर्नवाल ने बताया कि एसीपी क्राइम अजीत कुमार की टीम को सूचना मिली कि रामपुर के दो युवक पेट में सोना लेकर गाजियाबाद पहुंचे हैं। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ हुई तो शुरुआत में उन्होंने कुछ नहीं बताया। तलाशी लेने पर पासपोर्ट बरामद हुआ। दोनों का मुख्य चिकित्साधिकारी की निगरानी में एक्सरे कराया गया तो पेट में धातु की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने पूरा राज उगल दिया। उन्होंने बताया कि वह पांच जनवरी को टूरिस्ट वीजा लेकर सऊदी अरब गए थे।
18 जनवरी को वह सऊदी अरब से हवाई जहाज से मुंबई उतरे और वहां से ट्रेन से पहले दिल्ली पहुंचे। दिल्ली से बस में बैठकर उनकी रामपुर जाने की योजना थी। सऊदी अरब के जेद्दा हवाई अड्डे के बाहर उन्होंने सोने के छोटे छोटे कैप्सूल निगल लिए थे। उसने बताया कि सऊदी अरब में सोने का भाव 42 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है। भारत में इस वक्त साेने का भाव 64 हजार है। एक तोला पर उनको सभी खर्चा काटकर करीब 20 हजार की बचत होती थी। 400 ग्राम पर उनको आठ लाख रुपये की बचत होती थी।
पेय पदार्थ के सहारे गुजरता था समय
नदीम ने पूछताछ में बताया कि वह पांचवीं बार टूरिस्ट सऊदी अरब से सोना तस्करी कर लाया था। फुजैल रामपुर टांडा में बिरयानी का ठेला लगाता है। उसको वह पहली बार अपनी साथ लेकर गया था। नदीम ने बताया कि उन्होंने पानी से दवा गोली की तरह सोने के 10-10 कैप्सूल निगले थे। उनके निगलने के बाद वह कुछ भी खाते नहीं थे। केवल पेय पदार्थ के सहारे समय गुजारते थे। नदीम ने बताया कि जब भी सऊदी अरब से सोना पेट में लेकर आता था, तब वह रामपुर में अपने घर पहुंचने के बाद फाइबर वाला खाना खाता था। जिससे तीन से चार दिन में पूरा सोना शौच में बाहर निकल जाता था। गोलियों पर सऊदी अरब में ही टेप लपेट लेते थे, जिसको बाहर निकलने में आसानी हो जाती थी।
तीन से चार दिन में निकलेगा सोना
मुख्य चिकित्साधिकारी की निगरानी में पुलिस की टीम ने दोनों के पेट से सोना निकलवाने की तैयारी शुरू कर दी है। दोनों को फाइबर वाला खाना दिया जा रहा है। चिकित्साधिकारी ने पुलिस को बताया है कि तीन से चार दिन की प्रक्रिया बिना ऑपरेशन से सोना निकलवाने में लगेंगे।