latest-newsदेश

वे उपद्रवी, जिन्होंने संसद के ‘स्मोक अटैक’ की लिखी स्क्रिप्ट

संवाददाता

नई दिल्ली। कल देश की संसद से सुरक्षा में चूक की ऐसी खबर आई, जिसने पूरे देश को हैरान कर दिया. संसद को चार लोगों ने मिलकर धुआं-धुआं कर दिया. संसद के अंदर और बाहर स्मोक अटैक किया गया, जिसे देखने के बाद एक बार फिर 22 साल पहले 13 दिसंबर की तारीख ट्रेंड करने लगी.

दरअसल शून्य काल के दौरान लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे. तभी दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गए. इनमें से एक आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगा तो दूसरे ने जूते से स्मोक स्टिक निकाल कर स्प्रे कर दिया. हालांकि जल्द ही कुछ सांसदों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई भी कर दी. हंगामा संसद के अंदर ही नहीं, संसद के बाहर भी हुआ. संसद के बाहर भी दो लोगों ने कलर स्मोक स्टिक के जरिए गैस स्प्रे किया. बाहर हंगामा करने वालों में एक महिला भी शामिल थी, हालांकि इन दोनों को भी पकड़ लिया गया.

किन लोगों ने संसद में किया बवाल

लोकसभा के अंदर से जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनके नाम हैं सागर शर्मा और मनोरंजन डी. सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है, तो 35 साल का मनोरंजन कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. मनोरंजन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं, संसद के बाहर से गिरफ्तार महिला का नाम नीलम है. 42 साल की नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है और हिसार में रहकर पढ़ाई कर रही है. वहीं 25 साल का अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. अब तक की जांच में पता चला है कि चारों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं.

साजिश के 4 नहीं 6 किरदार थे

संसद में रची गई इस साजिश में 4 नहीं बल्कि 6 किरदार थे. इनमें से 4 को तो पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया था, जबकि ललित झा को बाद में हिरासत में लिया गया. दरअसल सभी चारों आरोपी संसद पहुंचने से पहले गुरुग्राम में सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले ललित के घर पर ही रुके थे. अभी भी एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक साजिश में शामिल सभी 6 लोग एक दूसरे को जानते थे. अभी तक की जानकारी के मुताबिक इन सभी युवकों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.

कहां रहते हैं आरोपी और क्या करते हैं पढ़ाई

आरोपी सागर शर्मा का परिवार बहुत पहले दिल्ली में रहता था और 15 साल पहले लखनऊ शिफ्ट हुआ था. सागर के पिता कार्पेंटर का काम करते हैं. सागर ई-रिक्शा चलाता है. दो दिन पहले सागर दिल्ली आया था.

आरोपी मनोरंजन गौड़ा कर्नाटक का रहने वाला है. मनोरंजन ने अपनी पढ़ाई मैसूर में की है. मनोरंजन ने इंजीनियरिंग बेंगलुरु कॉलेज से पूरी की है. मनोरंजन के बारे में जानकारी मिली है कि वो स्वामी विवेकानन्द के बारे में बहुत पढ़ता है. मनोरंजन के पिता ने अपने बेटे पर लेगे आरोपों पर दलील देते हुए कहा कि ये

अच्छा इंसान है और उसका कोई गलत इरादा नहीं था.

वहीं अमोल शिंदे की बात करें तो ये महाराष्ट्र के लातूर के एक गांव का रहने वाला है. अमोल शिंदे पिछले कुछ दिनों से पुलिस भर्ती के लिए कोशिश कर रहा था. दो दिन पहले लातूर से अमोल शिंदे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. लातूर के जरीगांव में अमोल शिंदे के माता पिता मजदूरी करते हैं.
नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है और हिसार में एक पीजी में रहती है. नीलम का वामपंथी विचारधारा की ओर झुकाव है. वो किसान आंदोलन में भी बहुत एक्टिव रही है. जबकि उसके पिता की उचाना में मिठाई की दुकान है.

संसद के अंदर कैसे पहुंचे दो आरोपी

मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की सिफारिश पर मनोरंजन डी और सागर को संसद के अंदर जाने का पास मिला. खुद बीजेपी सांसद ने संसदीय कार्य मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर इस पर सफाई दी है. उनके मुताबिक मनोरंजन के पिता देवराज उनके जानकार हैं. मनोरंजन लंबे समय से लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए पास मांग रहा था. सुबह ही वो लखनऊ के सागर शर्मा के साथ दिल्ली पहुंचा और उसे अपना दोस्त बताते हुए संसद में एंट्री का पास मांगा. ऐसे में बीजेपी सांसद ने दोनों के पास बनवा दिए.

संसद परिसर में हंगामा मचाने वालों के बारे में हैरतअंगेज खुलासे हो रहे हैं। अब तक की पूछताछ से पता चला है कि वो सभी एक फेसबुक ग्रुप ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे और वहीं से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। इन सबका मिलना-जुलना गुरुग्राम के विशाल उर्फ विक्की के घर पर होता था। बुधवार को संसद हमले की 22वीं बरसी के मौके पर इन्होंने अपनी साजिशों को अंजाम देने की ठानी और सफल भी रहे। सभी पर आईपीसी और यूएपीए की कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की छानबीन चल रही है। 

शक है कि इन सबका हैंडलर ललित है। उसने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत को सिर्फ एक बम की जरूरत है। आइए इन सभी सिरफिरों की कुंडली खंगालते हैं…

सागर शर्मा

27 वर्षीय सागर शर्मा उन दो लोगों में शामिल है जिन्होंने लोकसभा में घुसकर गदर काटा था। इसका जन्म दिल्ली में हुआ लेकिन अभी लखनऊ में रह रहा था। 12वीं पास सागर शर्मा माता-पिता और छोटी बहन के साथ किराए के घर में रहता था। वह ई-रिक्सा चलाता था। सागर के पिता बढ़ई का काम करते हैं जबकि मां गृहिणी हैं। उसने अपने फेसबुक पेज पर डाले पोस्ट में भगत सिंह और विदेशी क्रांतिकारी चे ग्वेरा का जिक्र किया करता था।

मनोरंजन डी

मनोरंजन डी वो दूसरा सिरफिरा है जो सागर के साथ लोकसभा में था। 34 वर्षीय मनोरंजन कर्नाटक के मैसुरु का रहने वाला है। उसने 10 साल पहले बेंगलुरु बीआईटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन डिग्री ली थी। हालांकि, उसे कभी नौकरी नहीं मिली। वह फेसबुक पर ‘भगत सिंह फैन क्लब’ पेज के जरिए अन्य आरोपियों के संपर्क में आया था।

नीलम वर्मा

कथित क्रांतिकारी गैंग की सबसे उम्रदराज सदस्य नीलम वर्मा ही है। 37 वर्षीय नीलम वर्मा खुद को नीलम आजाद के तौर पर भी पेश करती है। वह हरियाणा के जिंद जिला स्थित गाशो खुर्द गांव की रहने वाली है। उसने कई डिग्रियां हासिल कर रखी हैं। एमफिल कर चुकी नीलम ने हरियाणा टेट पास है लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। उसने चर्चित किसान आंदोलन में भाग लिया था। उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भाजपा को भला-बुरा कहते हुए लोगों से कांग्रेस या आईएनएलडी को वोट करने की अपील कर रही है। नीलम पहलवानों के धरने के वक्त भी सक्रिय रही और दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था। नीलम के पिता हलवाई हैं। उसके दो भाई दूध का कारोबार करते हैं।

अमोल शिंदे

25 वर्षीय अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातुर जिला स्थित जरी बुद्रुक गांव का रहने वाला है। वह बुधवार को नीलम के साथ संसद परिसर में नारेबाजी कर रहा था जब सागर और मनोरंजन लोकसभा के अंदर गदर काट रहे थे। अमोल के पिता खेतिहर मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि अमोल 12वीं पास है। पिता के मुताबिक, अमोल ने पुलिस और आर्मी की भर्ती परीक्षाओं में भाग लिया था, लेकिन सफलता नहीं मिली तो खिंचा-खिंचा सा रहने लगा। हालांकि, पिता ने कहा कि अमोल ने जो किया, वो बहुत गलत है।

ललित झा

शुरुआती जांच से ललिता झा इन सबका हैंडलर जान पड़ता है। बिहार का रहने वाले ललित ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में खुद टीचर बताया है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो एक एनजीओ का महासचिव है। उसके इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट बेहद खतरनाक है। इसमें लिखा है- What India needs is a bomb (भारत को कुछ चाहिए तो वह है एक बम)। ललित झा घटना के वक्त संसद परिसर में ही था। वह नीलम और अमोल की ड्रामेबाजियों का वीडियो शूट कर रहा था। हंगाम होते ही वो मौके से फरार हो गया।

विशाल शर्मा उर्फ विक्की

विशाल शर्मा ही वो व्यक्ति है जिसके घर पर संसद में हंगामे की साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बनी। वह पत्नी के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 7 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। विशाल शर्मा उर्फ विक्की उर्फ जंगली पहले एक्सपोर्ट कंपनी में ड्राइवर था, लेकिन अभी ऑटो चला रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक, विशाल शराबी था और अक्सर पत्नी के साथ झगड़ा करता था। पड़ोसियों ने कहा कि सागर अक्सर विशाल के घर आता था जबकि अन्य आरोपी भी कभी-कभार उसके घर आते थे। विशाल का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है।

गी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने इन सब पर साजिश रचने, सरकारी कर्मी को ड्यूटी करने से रोकने समेत यूएपीए की दो कठोर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कॉमेंट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com