संवाददाता
गाजियाबाद। यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में अबतक सैकड़ों वाहनों पर हाथ साफ कर चुके गैंग को क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी की टीम ने एसओ मुकेश सोलंकी की टीम के साथ मुरादनगर थाना क्षेत्र से मुखबिर की सूचना के बाद दबोच लिया। सूत्रों के अनुसार, इस गैंग के चार शातिर वाहन चोरों के पास से चार लग्जरी कार एवं उपकरणों के अलावा वाहन चुराने वाले औजार एवं मास्टर की बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान पकड़े गये वाहन चोरों ने अपने नाम आलम निवासी बुलंदशहर, फजहर निवासी सरधना, साजिद खान एवं समीर खान निवासी जोधपुर राजस्थान हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग जहां ऑनडिमांड वाहन चुराने में महारथ हासिल रखता है वहीं पलक झपकते ही वाहन पर हाथ साफ कर लेता है। यह गैंग लग्जरी कार चुराने में माहिर है।