
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट में तबादलों के बाद दो नए अधिकारियों का आगमन हो चुका है। जबकि सीटी जोन के तेजतर्रार डीसीपी निपुण अग्रावाल आज हाथरस के लिए रवाना हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि निुपुण अग्रवाल के जाने से खाली हुए सिटी जोन का चार्ज किस अधिकारी को दिया जाएगा।
नए अधिकारियों से उम्मीदें
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जबकि सिटी जोन के आईपीएस अधिकारी निपुण अग्रावाल का तबादला कर उन्हें हाथरस का एसपी बनाया गया है। गाजियाबाद में डीसीपी के पद पर तबादला होकर आए आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह आज शनिवार को चार्ज संभाल लेंगे। गाजियाबाद में डीसीपी के पद पर मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर आई कल्पना सक्सेना ने शुक्रवार को चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कमिश्नरेट के अधिकारियों से मुलाकात की। देखने वाली बात है कि गाजियाबाद कमिश्नरेट नगर जोन में तैनात डीसीपी रहे निपुण अग्रवाल की जगह कौन संभालेंगे। इसके लिए तीन नामों पर चर्चा चल रही है।
ये रहेंगी चुनौतियां
गाजियाबाद नगर जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल का तबादला हाथरस कर दिया गया है। अब चर्चा है कि गाजियाबाद नगर जोन डीसीपी का चार्ज किस अधिकारी को दिया जाएगा। सीटी जोन के लिए तीन नाम की प्रमुख रूप से चर्चा है, जिनमें मुरादाबाद से तबादला होकर आई कल्पना सक्सेना, बहराइच से ट्रांसफर होकर आए कुंवर ज्ञानंजय सिंह और गाजियाबाद ग्रामीण जोन के डीसीपी विवेक चंद्र यादव का नाम सामने आ रहा है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में सिटी जोन एक प्रमुख जिला है यहां व्यापारी, अधिवक्ता, नेता और मीडिया प्रबंधन के साथ अपराध नियंत्रण एक बड़ी चुनौती है। जिसके लिए एक तेजतर्रार अधिकारी को नियुक्त किया जाना आवश्यक है। हाल ही में हुई डेढ़ करोड़ रुपये की लूट के मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की भी चुनौती रहेगी। जबकि अपराध नियंत्रण पर पहले दिन से योजना पर कार्य कर उसे प्रभावी ढंग से लागू करना अपने आप में मुश्किल चुनौती है।