latest-newsअपराधएनसीआरगाज़ियाबाद

इंदिरापुरम पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्ड का खुलासा, युवक की हत्या में पत्नी व प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार

संवाददाता

गाजियाबाद । इंदिरापुरम थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासे करते हुए मृतक की पत्नी व उसके आशिक समेत तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि चार दिसंबर को छिजारसी अण्डरपास के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला था। शव मिलने के बाद इंदिरापुरम थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह दिखित की टीम ने उस व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये थे।

पटेल ने बताया कि एसएचओ जितेंद्र सिंह दिखित की टीम के द्वारा की गई गहन जांच के दौरान पता चला कि ब्रजकिशोर की हत्या उसकी पत्नी पुष्पा ने अपने आशिक शिलेंद्र बाल्मीकि व नन्हें बाल्मीकि के साथ मिलकर की है।

शनिवार को इस मामले में इंद्रापुरम पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। व्यक्ति की हत्या की साजिश उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने रची थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से खुलासा:

पुलिस को ऑनलाईन ट्रांजेक्शन की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री से हत्या के सुराग मिले। बता दें यह पूरा मामला पुलिस के लिए ब्लाइंड मिस्ट्री बन चुकी थी। पुलिस को जब लाश मिली तो चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था। चेहरा इस तरह से कुचला गया था की पहचान ना हो पाए। पुलिस की तहकीकात में पता चला कि शव ब्रिज किशोर नाम के व्यक्ति का है, जो नोएडा का रहने वाला है। मृतक की पत्नी पर शक होने के बाद उनके कॉल रिकॉर्ड चेक किए गए। पत्नी के फोन में फोन पे का ट्रांजैक्शन मिला, जो उसने शीलेंद्र नाम के व्यक्ति को किया था। फोनपे से ट्रांजैक्शन मृतक की पत्नी द्वारा मृतक की मौत से कुछ देर पहले ही किया गया था। मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। मृतक की पत्नी पुष्पा और आरोपी शीलेंद्र के अवैध संबंध थे जिसकी वजह से पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।

घटना के दिन मृतक की पत्नी ने फोन पे के माध्यम से आरोपी को 500 रुपए भेजे, जिससे मृतक को शराब पिलाई जा सके। आरोपी शीलेंद्र ने अपने फुफेरे भाई नन्हे को इसमें शामिल होने के लिए राजी कर लिया था। उसके बाद शीलेंद्र और उसके फुफेरे भाई नन्हे ने बृज किशोर को छिजारसी अंडरपास के पास बुलाया और वहां पर शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के पास ले जाकर बृजकिशोर की गर्दन पर चाकू से हमला किया और फिर ईंट से उसका पूरा चेहरा कुचल दिया। आरोपी शीलेंद्र और नन्हे ने पूछताछ में बताया कि शीलेंद्र अविवाहित है और मृतक ब्रिज किशोर के पड़ोस के कमरे में किराए पर रहता था। आर्थिक तंगी में बृज किशोर को शीलेंद्र ने पैसे उधार दिए और बाद में इसी रुपए को लेकर विवाद हो गया। आरोपी शीलेंद्र के मृतक की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे। बात पता चलने पर मृतक अपनी पत्नी को लेकर गांव चला गया और उसके बाद भी मृतक की पत्नी और आरोपी की फोन पर बातचीत होती रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com