
ब्राह्मण महासभा के ज़िलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने विजेता टीम काे दी ट्रॉफी और अतिथियाें काे किया सम्मानित
संवाददाता
बागपत । जिले के सूरजपुर महनवा गाँव में खेल विकास समिति केअध्यक्ष देवकांत दीक्षित एवं उनकी पूरी टीम सूरजपुर महनवा द्वारा कराई जा रही क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन हुआ। जिसमे एसएचओ बागपत राकेश शर्मा, अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के ज़िलाध्यक्ष राकेश शर्मा और ज़िला मीडिया प्रभारी ब्राह्मण समाज पुष्पेन्द्र शर्मा भी उपस्थित हुए और सभी को सम्मानित किया गया।

सभी ने मिलकर खेल का महत्व बताया, वही एसएचओ राकेश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बताया कि एक गेम ज़रूर खेलना चाहिए । प्रथम टीम …….खट्टा को 9100 रुपए एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम महनवा को 5100 रुपए एवं ट्रॉफी द्वारा पुरुस्करत किया गया और सविधान दिवस के बारे मैं सभी नाैजवानों को जागरूक किया गया। इस दाैरान आलाह प्रधान, विषु पंडित, ललित दीक्षित, सोनू शर्मा, आदि सभी सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे ।