latest-newsराज्य

बीजेपी ने तीसरी सूची जारी की, 58 उम्मीदवारों के टिकट

संवाददाता

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्‍याशियों की तीसरी सूची भी जारी कर दी है, जिसमें 58 उम्‍मीदवारों को टिकट दिया गया है। इससे पहले भाजपा ने दो सूची जारी करते हुए पहली सूची में 41 और दूसरी सूची में 83 उम्‍मीदवार मैदान में उतारे थे। भाजपा के शेष रहे 76 उम्‍मीदवार तय करने के लिए बुधवार से दिल्‍ली में कोर कमेटी की बैठक में मंथन चल रहा था। इनमें सिर्फ 58 नामों पर ही मुहर लग पाई है। 20 सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है। भाजपा ने जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट से महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है, जिनका मुकाबला सीएम व कांग्रेस प्रत्‍याशी अशोक गहलोत से होगा।

9 अक्‍टूबर को चुनाव आचार संहिता लगने के कुछ घंटों बाद ही जारी भाजपा की पहली सूची में सात सांसदों को भी विधायक का टिकट दिया गया था, जिनमें मंडावा से झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार, जयपुर के झोटवाड़ा से सांसद राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधरनगर से राजसमंद सांसद दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से राज्‍यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सांचोर से जालोर सांसद देवजी पटेल, किशनगढ़ से अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी व तिजारा से अलवर सांसद बाबा बालकनाथ शामिल हैं।

उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को पांच राज्‍यों राजस्‍थान, मिजोरम, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना व छत्‍तीसगढ़ के मतों की गिनती की जाएगी।

इधर, कांग्रेस भी छोटी-छोटी पांच सूची जारी कर चुकी है। राजस्‍थान विधानसभा की 200 सीटों में से 156 पर उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं। पांचवीं सूची बीती देर रात जारी की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com