
संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी में दिल्ली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार देर रात 23 अफसरों के तबादले किए है। इनमें 14 आईपीएस और 9 दानिप्स अफसर शामिल हैं। ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट में एडिशनल कमिश्नर से लेकर जिला में और दूसरे विंग में तैनात कई एडिशनल डीसीपी शामिल हैं, वही डीसीपी नॉर्थ और डीसीपी आउटर का भी तबादला किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 2006 बैच के आईपीएस विक्रमजीत सिंह को नई दिल्ली से हटाकर पश्चिमी रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।2007 बैच के आईपीएस दीपक पुरोहित को ट्रैफिक से नयी दिल्ली रेंज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। 2008 बैच के आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिस्वाल को पश्चिमी रेंज से यातायात का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। 2010 बैच के आईपीएस और उत्तरी जिले के पुलिस डीसीपी सागर सिंह कलसी को लाइसेंसिंग शाखा का डीसीपी बनाया गया है। 2010 बैच के सत्यवीर कटारा को डीइ सेल से भर्ती शाखा का नया डीसीपी बनाया गया हैं। उत्तर पूर्व में डीसीपी प्रथम 2013 बैच के आईपीएस जिमी चिरम को आउटर जिले का नया डीसीपी बनाया गया हैं।
2014 बैच के आईपीएस हेमंत तिवारी जो अभी तक नई दिल्ली जिले में डीसीपी प्रथम थे उन्हें को आईएफएसओ का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है। जबकि आईएफएसओ के डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम को ट्रैफिक में भेजा गया है। 2010 के दानिप्स अमित कौशिक को सिक्योरिटी से स्पेशल सेल का नया डीसीपी बनाया गया है। ईस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी प्रथम शशांक जायसवाल को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। उत्तरी जिले के अडिशनल डीसीपी सेकेंड सुधांशु वर्मा को उसी जिले में पदोन्नत करके एडिशनल डीसीपी वन बनाया गया है। एसीपी चाणक्यपुरी श्वेता कुमारी को पदोन्नत करके अडिशनल डीसीपी सेकेंड नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है।
दानिप्स ऑफिसर चेपयाला अजिंठा को डीसीपी सिक्योरिटी से आर्थिक अपराध शाखा में भेजा गया हैं। संजय कुमार को डीसीपी आपरेशन सेल-2 बनाया गया है। सुबोध कुमार गोस्वामी को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट से 2 से एडिशन 1 बनाया गया है। रविकांत कुमार को एडिशनल डीसीपी टू नई दिल्ली से एडिशनल डीसीपी वन। गौरव गुप्ता को डीसीपी ट्रैफिक से एडिशनल डीसीपी टू नई दिल्ली बनाया गया। एसीपी सुल्तानपुरी को प्रोन्नत कर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, बलराम को अडिशनल डीसीपी राष्ट्रपति भवन से डीसीपी पीएम सिक्योरिटी और मनीष जोरवाल को अडिशनल डीसीपी स्पेशल सेल आईएफएससी को ईस्ट जिला में एडिशनल डीसीपी टू बनाया गया है।