
संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने घर के दरवाजे पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए है। आरोप है कि एक युवक ने आधार व पैन कार्ड लेकर मेरे नाम से आठ लाख रुपए का लोन ले लिया है। शिकायत करने पर दंबग परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस अब जांच करने की बात कह रही है।
नगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि कॉलोनी के एक ही एक व्यक्ति ने पेंशन दिलाने की बात कहकर आधार कार्ड व पैन कार्ड ले लिए। पिछले दिनों जब समूह लोन के लिए अप्लाई किया तो पता चला कि पहले से ही साढ़े आठ लाख रुपए का ऋण ले रखा है। इतना ही नहीं बैंक अधिकारी लोन की रिकवरी करने के लिए लगातार मेरे घर पर आ रहे हैं।उनका आरोप है कि जब यह बात उक्त व्यक्ति को बताई गई तो वह पहले तो आनकारी करने लगा और फिर लोन लेने की बात स्वीकार कर ली। इतना ही नहीं वह तकादा करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसकी शिकायत जब स्थानीय पुलिस की तो उल्टे मुझे ही पुलिस चौकी में चार घंटे बैठाकर रखा और आगे से शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी दी।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सिस्टम से परेशान होकर पीड़ित ने अपने घर केगेट पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए है। मकान बिकाऊ के पोस्टर लगने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पोस्टर लगाने का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।