
संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बीजेपी के नेता राहुल सारस्वत की धर्मपत्नी संध्या सारस्वत ने महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
अपने परिवार के साथ संसद भवन को देखने पहुंची संध्या सारस्वत ने संसद भवन के मकर द्वार पर मौजूद तमन्ना भाटिया के साथ मीडिया के जरिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा, साथ ही कहा कि पिछले सात दशक से महिलाओं का हक बंजर रास्ते में पड़ा था, माननीय प्रधानमंत्री जी ने नारीशक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पास कराकर देश की महिलाओं का हक़ दिलाया है , अब उनके प्रदेश और जनपद की बहने भी विधानसभा व संसद का रास्ता तय कर सकेंगी।