latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

गाजियाबाद में रेडिसन होटल के मालिक को धमकी: राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल पर मध्यस्थता का दबाव बनाने का आरोप, दो लोगों पर FIR

संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद के प्रमुख होटल रेडिसन कौशांबी के मालिक करण जैन को जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ लड़के होटल में आए और उन्हें सातवीं मंजिल से नीचे फेंकने की धमकी दी। होटल मालिक का आरोप है कि BJP के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने उन्हें फोन करके धमकी देने वालों से बातचीत (मध्यस्थता) करने का दबाव बनाया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। करण जैन के भाई अमित जैन ने करोड़ों रुपए का कर्ज होने के चलते नवंबर-2022 में आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि अमित जैन का आरोपी पक्ष से रुपयों का लेनदेन था।

सातवीं मंजिल से फेंकने की दी धमकी
करण जैन के अनुसार, ‘मैं होटल की सातवीं मंजिल के K-M ट्रेड टॉवर स्थित ऑफिस में बैठा हुआ था। 13 सितंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास ऑफिस स्टाफ ने मुझे आकर सूचना दी कि कुछ लड़के घुस आए हैं और ऑफिस खाली करने की धमकी दे रहे हैं। मैं जब अपने ऑफिस से बाहर निकला तो कुछ लड़के मेरे स्टाफ से बदतमीजी कर रहे थे। वो कुल पांच लोग थे। उन्होंने मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने मुझे शीशा तोड़कर सातवीं मंजिल से नीचे फेंकने की धमकी दी। आरोपियों ने मुझे शारीरिक क्षति पहुंचाने की कोशिश भी की।’

पुलिस को मुहैया कराई फुटेज
करण जैन ने बताया, ‘मेरे ऑफिस से रोहित तोमर ने PCR पर कॉल करने की कोशिश की, जो विफल रही। इसके बाद कौशांबी पुलिस चौकी प्रभारी को फोन करके पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद कौशांबी थाने की पुलिस होटल पर आई। पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हुई है। हमने पुलिस को भी ये फुटेज दिखाई है।’

होटल मालिक बोले- MP ने मुझे कॉल करके बनाया बातचीत का दबाव
करण जैन के अनुसार, ‘जब मैं पुलिस को पूरा घटनाक्रम बता रहा था, तभी मेरे पास बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की कॉल आई। उन्होंने मुझे धमकी देने वाले लोगों से बातचीत करने के लिए कहा। उन्होंने ये भी कहा कि अन्यथा की स्थिति में ये वे इन लोगों (धमकी देने वालों) को नहीं रोक पाएंगे और ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस घटनाक्रम के बाद से मुझे जान का खतरा बना है।’

तीन लोगों पर कौशांबी थाने में FIR
कौशांबी थाना पुलिस ने रेडिसन होटल के मालिक करण जैन की शिकायत पर गौरव अग्रवाल, दीपक अहलावत और अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी सेक्शन-147, 504, 506 में केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर में होटल मालिक ने गौरव अग्रवाल को राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com