संवाददाता
गाजियाबाद। हापुड़ में हुए वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी (कैली) व सचिव स्नेह कुमार त्यागी की अगुवाई में जहां आज धरना- प्रदर्शन किया वहीं उत्तर प्रदेश सरकार का पुलता फंूककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस संदर्भ में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी (कैली) ने कहा कि हापुड़ प्रकरण के विरोध में अधिवक्ता जहां उसी दिन से हड़ताल पर रहकर धरनारत है और शांतिपूर्वक आंदोलन चला रहे हैं वहीं सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। श्री त्यागी ने बताया कि उनका यह आंदोलन मांगें पूरी होने तक चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवहïन पर पूरे प्रदेश के वकील जहां कल तक धरनारत एवं हड़ताल पर हैं वहीं आगे की रणनीति बनाने के लिये कॉर्डिनेशन मीटिंग की जा रही हैं। इन मीटिंंग में जो भी फैसले लिये जायेंगे उनके आधार पर ही आगे की रणनीति बनाई जायेगी।