गाजियाबाद । गाजियाबाद में सेना की करोड़ों रुपए की जमीन फर्जीवाड़े से बेचने के आरोप में पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान की मां परवीन बेगम को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सेना की जमीन करीब 10 करोड़ रुपए में बेची गई थी। इसमें से 47 लाख रुपए परवीन बेगम के बैंक खाते में आए थे।
सब रजिस्ट्रार ने इस केस में 28 जून को थाना सिहानी गेट में FIR कराई थी। सब रजिस्ट्रार के अनुसार, विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में खसरा नंबर-529 सेना की जमीन है। 18710 वर्गमीटर जमीन साढ़े 10 करोड़ रुपए में मजीद नामक शख्स ने समीर मलिक को बेच दी।
ये रजिस्ट्री 17 अगस्त 2022 को हुई। इस बैनामे में जमीन को खाली दिखाया गया। जबकि इस जमीन पर घनी आबादी बसी हुई है। पुलिस ने FIR में मजीद, समीर मलिक, रजिस्ट्री के गवाह ओमपाल और नीरज को आरोपी बनाया था। मजीद को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
परवीन ने पहले पट्टा नाम किया, फिर बिकवाई जमीन
ACP रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को इस केस में फिरदौस बिल्डिंग में रहने वाली परवीन बेगम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस जमीन के दस्तावेज परवीन बेगम के पास थे। इन दस्तावेजों में खसरा नंबर-529 को वक्फ बोर्ड की जमीन दर्शाया गया है। इसलिए परवीन उसको बेच नहीं सकती थी।
ऐसे में परवीन ने नई प्लानिंग बनाई। उसने एक पट्टा मजीद के नाम कर दिया। मजीद ने इसी पट्टे को आधार बनाकर ये जमीन अन्य लोगों को बेच दी। पुलिस के मुताबिक, परवीन बेगम के खाते में 47 लाख रुपए आए थे। बैंक से इसकी पुष्टि हुई है। जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
परवीन बेगम की बेटी अलीशा है बॉलीवुड एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान गाजिाबाद की रहने वाली हैं। वे गाजियाबाद को बसाने वाले गाजीउद्दीन की वंशज होने का दावा करती हैं। फिल्म आईना में वो बॉलीवुड के जाने-माने एक्ट्रेस इमरान हाशमी के साथ काम कर चुकी हैं। वह बॉलीवुड फिल्म ‘माई हस्बैंड्स वाइफ’ और ‘डर्टी डांसर’ में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।
हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने वाली अलीशा खान ने फिल्म प्रोड्यूशर लव कपूर से साल-2016 में शादी की थी। हालांकि लव कपूर ने अलीशा को धोखा दिया था। अलीशा खान की मां परवीन बेगम हैं, जिन्हें गाजियाबाद पुलिस ने एक दिन पहले फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया है।