संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद के साहिबाबाद के गणेशपुरी में रिक्शा चालक अजय ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नहीं देने से इन्कार करने पर पत्नी पूनम (26) की गला रेतकर हत्या की थी। उसने हत्या के दौरान पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर आवाज बंद कर दी थी। वह शराब पीकर पत्नी की बुरी तरह पिटाई करता था।
कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। पुलिस ने घटना के 36 घंटे बाद उसे और माता-पिता को शालीमार गार्डन 150 फुटा रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आलाकत्ल चाकू, तकिया, तौलिया, गमछा और चादर व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
एसीपी शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य का कहना है कि अजय पत्नी की हत्या के बाद दूर जगह भागने की फिराक में था। वह पुलिस को चकमा देने के लिए खून से सने कपड़ों में ही मेट्रो स्टेशन के पास पार्क में रात में सो गया था। चाकू को उसने स्टेशन के पास नाले में फेंक दिया था। उसकी लोकेशन ट्रैस करके टीम ने रविवार देर रात शालीमार गार्डन के 150 फुटा रोड से गिरफ्तार कर लिया।
उससे पूछताछ के बाद पिता धनपाल और मां राधा को भी पकड़ लिया। तीनों लोग शादी के बाद पूनम पर दहेज के लिए दबाव बनाते थे। कई बार अजय ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपये लाने के लिए मायके भेज दिया था। सास राधा उसे जन्माष्टमी पर अपने साथ गणेशपुरी ले आई। वहीं, पूनम के पिता उदयपाल ने शिकायत दी कि उन्होंने बेटी की छह साल पहले अजय से शादी की थी।
शादी में एक लाख रुपये के जेवर, 80 हजार के बर्तन, 40 हजार के कपड़े व अन्य सामान दिया था। इतने सामान से ससुराल के लोग खुश नहीं थे। अजय लगातार दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये नकद मांग रहा था। बेटी को पीटकर मायके भेज दिया था। उन्होंने अन्य बच्चों का हवाला देते हुए पैसे नहीं देने की मजबूर बताई। बाद में मौका पाकर उसने पूनम की हत्या कर दी।
पत्नी का गला रेतकर भाग गया था अजय
लहूलुहान हालत में खाट पर पड़ी पूनम के चेहरे पर अजय ने तकिया और शरीर के बाकी हिस्से को कपड़े से ढक दिया। हत्या के बाद वह कमरा बंद कर भाग गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिकायत के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
पूनम के भाई सतीश ने बताया कि पिता ने आरोपी पति अजय, ससुर धनपाल, सास राधा और देवर नन्हेलाल के खिलाफ दहेज हत्या और क्रूरता व अन्य धारा में मुकदमा किया है। एसीपी सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया है।