विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक युवक ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से भाग गया। महिला का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वारदात शालीमार गार्डन के गणेशपुरी ए-ब्लॉक में सुबह 11 से 12 बजे के बीच हुई है। हालांकि पुलिस को दोपहर करीब एक बजे इसकी सूचना मिली।
गांव से तीन दिन पहले ही आई थी पत्नी
25 साल की पूनम अपने बच्चों के साथ शाहजहांपुर के गांव परौर में रहती थी। पति अजय और ससुर गाजियाबाद में किराए पर रहते थे। दोनों पाइप मार्केट में रिक्शा चलाने का काम करते थे। पूनम 7 सितंबर की रात ही तीन बच्चों को लेकर गाजियाबाद आई थी।
सुबह करीब 11 बजे अजय ने तीनों बच्चों को अपने पिता के साथ मार्केट में टॉफी-बिस्किट खरीदने भेज दिया। अजय के पिता जब घर पर लौटे, तो बहू की लाश चारपाई पर पड़ी थी। गले पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान था। अजय भी लापता था।
ACP सूर्यबली मौर्य ने बताया, ”अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। जब से पूनम गाजियाबाद आई, तब से पति-पत्नी के बीच कोई झगड़ा भी नहीं हुआ है। यह बात अजय के पिता ने बताई है। फिलहाल हत्यारोपी पति को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिस मकान में ये वारदात हुई, उसमें फर्स्ट फ्लोर पर अजय और ग्राउंड फ्लोर पर उसके पिता रहते हैं।”