संवाददाता
गाजियाबाद । कैलास मानसरोवर भवन इंदिरापुरम में पांच व छह अगस्त में हुए भाजपा पश्चिम क्षेत्र के दो दिवसीय पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन विरोध-प्रदर्शन करने वाले त्यागी समाज के चार नेताओं के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। नीति खंड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीपा मलिक ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्र के भाजपा से जीते 13 जिला पंचायत अध्यक्ष और 122 जिला पंचायत सदस्यों का कैलास मानसरोवर भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ था। पहले दिन पांच अगस्त को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया था।
दोपहर करीब दो बजे मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद से त्यागी समाज के लोग कैलास मानसरोवर भवन के बाहर पहुंच गए थे। उन्होंने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। इससे यातायात प्रभावित हुआ था। बाद में प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत होने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ था।
इंदिरापुरम कोतवाली में दी गई मामले की शिकायत
मंगलवार को स्थानीय पुलिस चौकी नीति खंड की प्रभारी उपनिरीक्षक संदीपा मलिक ने मामले की इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दी। उनका आरोप है कि कैलास मानसरोवर भवन के दोनों गेटों पर त्यागी समाज के लोग धरने पर बैठ गए थे जो नियम विरुद्ध था। उनकी शिकायत पर त्यागी महासभा के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, बाबी त्यागी, अमित त्यागी व मेरठ जिला अध्यक्ष विकास त्यागी के खिलाफ मंगलवार को इंदिरापुरम कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई।
बता दें कि गांव-गांव तक अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए भाजपा ने पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित करने की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत पहली बार प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र से हो रहा है। पार्टी के लिए यह प्रशिक्षण काफी अहम है। इसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी काफी गंभीर हैं। यही कारण है कि कार्यक्रम के दौरान हुए प्रदर्शन की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी।