बागपत । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत के जिला अध्यक्ष बागपत राकेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा रविवार को भगवान परशुराम खेड़ा पुरा महादेव पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों व्यक्तियों ने भाग लिया। सभा के राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज व सुधीर कांत शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवकुमार शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम शर्मा , राष्ट्रीय सचिव सुरेश कौशिक व जिले के अन्य पदाधिकारियों में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत के जिला अधिकारी जेपी सिंह आईएएस, अति विशिष्ट अतिथि अर्पित विजयवर्गीय आईपीएस पुलिस अधीक्षक बागपत, विशिष्ट अतिथि , बीपी पांडे जनरल मैनेजर शुगर मिल बागपत रहे । सभी ने पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर अपने विचार व्यक्त किए । राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज ने सभी आगंतुकों से भगवान परशुराम मंदिर के निर्माण में सहयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर सूरज मुनि जी महाराज, देव मुनि जी महाराज, कैलाश मुनि जी महाराज के अतिरिक्त जल गुरु भी उपस्थित रहे। लगभग सो वृक्षों का रोपण किया गया । कार्यक्रम का संचालन विजय शर्मा ने किया। देवभूमि हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ एस पी यादव कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी ने सभी आगंतुकों का स्वागत सत्कार किया । पुरा महादेव के मुख्य पुजारी जय भगवान शर्मा को भी सम्मानित किया गया। मेरठ से पधारे अनिल गोल्डी सभी पदाधिकारियों को भगवान शिव की प्रतिमा भेट की गई।