latest-newsदेशविविध

सीमा हैदर जैसी एक ओर प्रेम दीवानी, अब अलवर की अंजू आ‍शिक से मिलने पाकिस्‍तान पहुंची

विशेष संवाददाता

नई दिल्‍ली। कहते हैं इश्‍क का जुनून न उम्र देखता है ना जात पात और धर्म और अब तो मोहब्‍बत की ऊंचाई ने सरहदों को भी लांघ दिया है। पहले पाकिस्तानी की सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने के लिए हिन्‍दुस्‍तान की सरहद को लांघकर भारत में आ गई अब पाकिस्‍तान से भी वैसी ही एक प्रेम कहानी सामने आ रही है। लेकिन इस बार भारत की सीमा लांघकर सीमा पार करके प्रेमी से मिलने पाकिस्‍तान पहुंची प्रेमिका लड़की भारतीय है। 

पाकिस्‍तानी प्रेमी के प्‍यार में सरहद लांघने वाली भारतीय  दीवानी प्रेमिका का नाम है अंजू। अलवर के भिवाड़ी में पिछले दो साल से टेरा एलिगेंसी सोसाइटी में अपने पति अरविंद कुमार, 15 साल की एक लड़की और 6 साल का बेटे साथ रहने वाली अंजू सीमा हैदर की तरह अपने बच्चों को साथ लेकर प्रेमी के पास नहीं गई है। बल्कि उनको बिना कुछ बताए गई है। पति व बच्‍चों को पता ही नहीं कि अंजू पाकिस्तान चली गई है। 

पहले अंजू अपने परिवार के साथ भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर-7 में रहती थी। कुछ समय यहां के एच टावर में फ्लैट नंबर 704 में किराए पर रही और यहीं से 2020 में उसने पासपोर्ट बनवाया। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को आवेदन किया था। पाकिस्तान जाने से पहले वह आई टावर में 903 फ्लैट में रह रही थी। अंजू एक टू व्हीलर कंपनी में काम करती है। जबकि पति अरविंद एक इंडो कंपनी में काम करते हैं।

वैसे अंजू के पति अरविंद का परिवार  मूल रूप से जालौन के कैलोर गांव (यूपी) का रहने वाला है। अंजू खुद ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद मूलतः क्रिश्चियन हैं जबकि अंजू हिंदू है लेकिन शादी के बाद अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था।

अंजू 19 जुलाई को घर से जयपुर के लिए निकली तो पति से कहा कि कि सहेली से मिलने जयपुर जा रही है। पति अरविन्द ने जब पत्‍नी के जाने के बाद अंजू को काफी बार फोन लगाया तो फोन बंद मिला बाद में वाटसएप कॉल करने पर जब अंजू से बात हुई तो उसने बताया वह पाकिस्‍तान में है ।

दरअसल, अंजू (33) की प्रेम कहानी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह से पहले बतौर फेसबुक फ्रेंड दोस्ती हुई।  इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही प्यार में बदल गया। इसके बाद अंजू पाकिस्तान का वीजा लेकर अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा में उसके घर पहुंच गई। सीमा हैदर और अंजू में बड़ा अंतर यह है कि सीमा बिना वीजा से अवैध तरीके से भारत में घुसी, जबकि अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश लिया।

नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक के जरिए हुई दोस्‍ती के बाद अंजू व नसरुल्लाह एक दूसरे से मिलने के लिए बेताब हो गए। इन दोनों के बीच सबसे बड़ी रुकावट भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से जारी दुश्मनी थी। इस कारण दोनों देश एक दूसरे के नागरिकों को बड़ी मुश्लिक से वीजा जारी करते हैं। हालांकि, अंजू ने हार नहीं मानी और वह नसरुल्लाह से मिलने के दो साल के प्रयास बाद मिले विजिटिंग वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंच गई।

नसरुल्लाह ने मीडिया से कहा है कि वो अंजू से शादी करेगा। अंजू सगाई के कुछ दिन बाद इंडिया जाएगी और फिर वापस पाकिस्तान आएगी।

अंजू के पासपोर्ट पर हुई एंट्री से उसके पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी मिली। अंजू अभी पाकिस्तान में ही है। नसरुल्लाह डीर जिले में पहले एक प्राइवेट टीचर था। बाद में उसने मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव की नौकरी कर ली। जिस तरह भारतीय मीडिया सीमा हैदर की प्रेम कहानी को चटकारे लेकर उछाल रहा है उी तरह इन दिनों पाकिस्‍तान में नसरूल्‍लाह व अंजू की प्रेम कहानी को भी मीडिया टीआरपी के हिसाब से परोस रहा है। हालांकि नसरूल्‍लाह व उसका परिवार मीडिया से दूरी बनाकर रखे है और उसने कहा हैं कि अभी अंजू वापस अपने वतन जाएगी जब अगली बार आएगी तो वे निकाह करेंगे। निकाह के बाद वो इस्‍लाम धर्म कबूल करेंगी या नहीं ये उसकी इच्‍छा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com